आगरा के शास्त्रीपुरम में स्थित द हेवन होटल पर पुलिस रेड के बाद ताला जड़ दिया गया है। कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर बने इस होटल की सीढ़ियों पर लगे गेट को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई अंदर-बाहर न जा सके।
मंगलवार दोपहर सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने होटल द हेवन में छापा मारा। रेड के दौरान एक युवती छुपने की कोशिश में होटल के फ्रंट एलिवेशन की डक्ट में जा छिपी। बाहर निकलने के दौरान कमजोर फर्श टूट गया और वह नीचे गिर गई।
बताया गया कि फर्श पर सिर्फ प्लाई की परत लगी थी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि वह उस वक्त नग्न अवस्था में थी। घटना के बाद पुलिस ने होटल संचालक और युवती के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया।
दो होटल संचालक और युवती का बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सिकंदरा प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि होटल संचालक संतोष और गौतम (दोनों सगे भाई, निवासी दहतोरा) तथा युवती के बॉयफ्रेंड (निवासी कलाल खेड़िया) को गिरफ्तार किया गया है।तीनों के खिलाफ शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
घंटों के हिसाब से कमरे देने का खेल
जांच में सामने आया कि होटल में घंटों के हिसाब से कमरे दिए जाते थे, जो होटल नियमों का सीधा उल्लंघन है। होटल संचालक लोकल आईडी पर भी प्रेमी जोड़ों को कमरा दे देते थे। कई बार होटल रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की जाती थी। इस कारण होटल में रोजाना भारी कमाई होती थी।