बालाघाट में व्यापारियों के लिए आयोजित कार्यशाला में जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे ने नए जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। ये बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे। इन सुधारों में दैनिक उपयोग की वस्तुएं और लग्जरी आइटम दोनों शामिल हैं।
कंज्यूमर प्रोडक्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश तिवारी के अनुसार, नए सुधारों से उपभोक्ताओं को 12 से 15 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा। कई कंपनियों ने पहले ही अपने उत्पादों के दाम कम करना शुरू कर दिया है।
एसटी के सरलीकरण से लाइसेंस और दस्तावेजी कार्यवाही भी सरल होगी। व्यापारियों ने पैकिंग पर नए एमआरपी स्टीकर लगाने को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आईटीसी और सेस के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष आहुजा ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी में होने वाले बदलावों से अवगत कराना था। कार्यशाला में संभाग अध्यक्ष सुनील छाबड़ा, सिहोर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अंबर जैन, सत्यनारायण अग्रवाल और सीए पंकज अग्रवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।