झज्जर एसीपी अखिल कुमार की खिलाड़ियों से अपील:स्टेट गेम्स में चमकाएं अपना हुनर, 10 बड़े शहरों में 2 नवंबर से होंगे खेल

हरियाणा स्टेट गेम्स को लेकर झज्जर जिले में हरियाणा पुलिस में एसीपी के पद पर कार्यरत दो बार के ओलिंपियन व कॉमन वेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर अखिल कुमार ने हरियाणा के खिलाड़ियों से विशेष अपील की है। हरियाणा में 2 नवंबर से हरियाणा स्टेट गेम्स शुरू हो रहे हैं और 8 नवंबर तक होंगे, जो कि दस बड़े शहरों में खेलों को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एसीपी अखिल कुमार दो बार के ओलिंपियन रह चुके हैं और आज भी युवाओं की तरह खेलने का जज्बा रखते हैं। अब उन्होंने हरियाणा के युवाओं से अपील की है कि उनके पास अपने हुनर और अपनी खेल दक्षता को दिखाने और उसे और अधिक निखारने का मौका है। खेलों की परंपरा और जज्बे से भरपूर हरियाणा एक बार फिर खेलों के महाकुंभ का गवाह बनने जा रहा है। राज्य में हरियाणा स्टेट गेम्स एक बार फिर मिट्टी से मेडल तक थीम पर आयोजित होने जा रहे हैं।

हरियाणा ने देश को दिए बड़े खिलाड़ी

ओलिंपियन बॉक्सर एसीपी अखिल कुमार ने कहा कि यह थीम न केवल हरियाणा की खेल संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि उस मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का भी सम्मान है, जिसने इस धरती को असंख्य चैंपियंस दिए हैं। ओलंपियन मुक्केबाज एवं पुलिस सेवा में कार्यरत एसीपी अखिल कुमार ने खेल प्रेमियों और युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा इस बार के स्टेट गेम्स उन सभी के लिए सुनहरा अवसर हैं,

जो अपनी मेहनत और लगन से यह साबित करना चाहते हैं कि हरियाणा की मिट्टी सच में मेडल पैदा करती है।

हरियाणा के दस बड़े शहरों में आयोजन

उन्होंने कहा कि 2 से 8 नवंबर तक प्रदेश के 10 शहरों में यह आयोजन एक ऐतिहासिक पल बनने जा रहा है। इन खेलों में प्रदेश के हज़ारों खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे और राज्य के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेगा। हरियाणा स्टेट गेम्स 2036 के ओलंपिक्स के लिए एक नई फौज तैयार करेंगे।

खेल विभाग की ओर से यह आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों पंचकूला, अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, भिवानी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और सिरसा में किया जा रहा है।

E-Paper 2025