झज्जर की नाबालिग से 45 दिन में 2 बार रेप:रोहतक में बुआ बोली-परिवार को मिल रही धमकी, नहीं हो रही सुनवाई

रोहतक के सिविल अस्पताल में एक 12 वर्षीय रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची का इलाज चल रहा है, जिसके साथ एक बार नहीं, बल्कि 45 दिन में दो बार रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। नाबालिग बच्ची की हालत नाजुक है, वहीं परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर करके झज्जर पुलिस को केस रेफर किया है।

पीड़ित बच्ची झज्जर जिले के एक गांव की रहने वाली है, जिसकी 4 छोटी बहने और एक भाई भी है। बच्ची की बुआ ने बताया कि 1 जून को वह गली में खेल रही थी तो एक व्यक्ति आया और उसके अगवा करके अपने साथ खेतों में ले गया। खेत में नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता की बुआ ने बताया कि जब नाबालिग घर पहुंची तो उसने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों की तरफ से उन्हें धमकी दी जाने लगी। 14 जुलाई को दोबारा आरोपी उसकी भतीजी को जोहड़ के पास से उठाकर ले गए और गलत काम करने के बाद डीघल टोल पर छोड़कर फरार हो गए।

पीड़िता की बुआ ने बताया कि किसी राहगीर ने पुलिस को फोन कर बच्ची को उनके हवाले किया। इसके बाद बच्ची ने दादा का फोन नंबर पुलिस को दिया, जिसके बाद परिवार को सूचना दी। परिवार वालों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे रोहतक सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पीड़िता की बुआ ने बताया कि इस मामले में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं मामले में एसपी और डीसी को भी शिकायत दे चुके है, लेकिन हर जगह उन्हें निराशा ही मिल रही है। परिवार के लोग आरोपियों की धमकी से डरे हुए है।

तीसरी बार वारदात हुई तो बच्ची मर जाएगी

बुआ का कहना है कि बच्ची की हालत काफी खराब है। दो बार बच्ची के साथ गलत काम हुआ है और अगर तीसरी बार गलत काम हुआ तो वह मर जाएगी। उसकी चार भतीजी और है, जिनके साथ भी गलत काम हो सकता है। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्हें इंसाफ के लिए भटकना पड़ रहा है।

इन लोगों पर लगाया आरोप

पीड़िता की बुआ ने नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में झज्जर के रहने वाले कदम, राजेश, साहिल और अशोक पर आरोप लगाया है, जिन्होंने उनकी भतीजी के साथ गलत काम किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

नाबालिग के साथ रेप मामले में दर्ज की गई जीरो एफआईआर

शिवाजी कॉलोनी थाने के एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि नाबालिग के साथ रेप मामले में शिकायत मिली थी। रेप के मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर झज्जर पुलिस को भेज दिया है। मामले में अब झज्जर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

E-Paper 2025