टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित:मार्करम कप्तान, रबाडा वापसी करेंगे; ट्रिस्टन स्टब्स को नहीं चुना गया

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार की जारी इस टीम का कप्तान ऐडन मार्करम को बनाया गया है।

इस टीम में कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ जैसे नाम है। जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं।

वहीं, पसली की चोट के बाद तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं। जबकि, ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में जगह नहीं दी गई है।

साउथ अफ्रीका की टीम 9 फरवरी को कनाडा के खिलाफ अहमदाबाद में अपने अभियान का आगाज करेगी।

साउथ अफ्रीका को ग्रुप डी में रखा गया

टीम को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।

2024 में 7 रन से फाइनल हारी थी टीम

साउथ अफ्रीका की टीम 2024 में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। टीम भारत के खिलाफ महज 7 रन से फाइनल मैच हार गई थी। इस मुकाबले में खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को इस बार भी टीम में बरकरार रखा गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

ऐडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा और जेसन स्मिथ।

E-Paper 2025