अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार रात व्हाइट हाउस में टेक बिजनेसमैन के लिए डिनर रखा। इसमें गूगल CEO सुंदर पिचाई, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग, ओपन AI CEO सेम ऑल्टमैन, समेत कई दिग्गज उद्योगपति शामिल हुए। हालांकि, टेस्ला CEO इलॉन मस्क को न्योता नहीं दिया गया ।
ट्रम्प ने कहा- ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, जब इतने सारे बुद्धिजीवी एकसाथ मिले हों। उन्होंने इस टीम को ‘हाई IQ ग्रुप’ कहकर संबोधित किया।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक यह डिनर प्रेसिडेंट हाउस के रोज गार्डन में होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह स्टेट डाइनिंग रूम में किया गया।
मस्क को नहीं मिला न्योता
मस्क कुछ महीने पहले तक ट्रम्प के सलाहकार थे, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। इस डिनर में जेरेड इसाकमैन भी रहे। इसाकमैन ही वह शख्स हैं जिनकी वजह से मस्क और ट्रम्प के बीच दूरियां आनी शुरू हुईं।
इसाकमैन मस्क के करीबी सहयोगी रहे हैं। उन्हें ट्रम्प ने स्पेस एजेंसी नासा की लीडरशिप के लिए चुना था। जब ट्रम्प और मस्क के बीच दूरी आ गई, तो इसाकमैन का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया।
मेलानिया ट्रम्प ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
डिनर का आयोजन व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिक्षा पर बनी नई टास्क फोर्स की बैठक के बाद हुई। टास्क फोर्स का मकसद अमेरिकी युवाओं के लिए AI शिक्षा का विकास करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेलानिया ट्रम्प ने की।
मेलानिया ने कहा कि AI अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए इसके साथ वैसा ही व्यवहार करना होगा जैसा बच्चों के साथ किया जाता है। इसे सतर्कता के साथ जिम्मेदार बनाना होगा। मेलानिया ने कहा कि हम एक खास समय में जी रहे हैं। बच्चों को इस भविष्य के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है।
पिछले महीने, मेलानिया ने K-12 ग्रेड के छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू की, जिसमें AI का उपयोग करके चुनौतियों का समाधान करने को कहा गया। हालांकि, उन्होंने AI के नुकसान पर भी ध्यान दिया।
मेलानिया ने इस साल AI-जनरेटेड डीपफेक इमेज का इस्तेमाल कर ऑनलाइन यौन शोषण करने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की थी।
मौसम के कारण रोज गार्डन में डिनर का प्लान बदला
खराब मौसम के कारण इस डिनर का प्लान अचानक बदला था। पहले जहां ये डिनर होने वाला था, व्हाइट हाउस ने उस जगह को ‘रोज गार्डन क्लब’ नाम दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविस इंगले ने इसे सिर्फ राजधानी वॉशिंगटन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे आकर्षक जगह बताया।
इंगले ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प चाहते थे कि रोज गार्डन का भव्य उद्घाटन किसी खूबसूरत दिन हो। इसके लिए गार्डन में बड़े बदलाव किए गए हैं। घास हटाकर उसकी जगह पत्थर बिछा दिए गए हैं, जिससे यह जगह फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के आंगन जैसी लगती है।
इस काम की खुद राष्ट्रपति ने कई बार जांच की और मजदूरों से मुलाकात की। एक बार तो उन्होंने मजदूरों को ओवल ऑफिस में बुलाकर फोटो भी खिंचवाई। ट्रम्प ने कहा कि रोज गार्डन बनाने में दुनिया का सबसे खूबसूरत संगमरमर और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रम्प और टेक कंपनियों के बीच रिश्ते बदल रहे
द हिल लिखता है कि यह डिनर राष्ट्रपति ट्रम्प और सिलिकॉन वैली यानी टेक उद्योगपतियों के बीच बदलते रिश्ते को भी दिखाता है। पहले ट्रम्प और बड़ी टेक कंपनियों के बीच कंटेंट मॉडरेशन और एंटीट्रस्ट जांच जैसे मुद्दों पर अक्सर टकराव होता था।
ट्रम्प आरोप लगाते थे कि टेक कंपनियां रूढ़िवादी विचारधारा (कंजरवेटिव) की आवाज को दबाती हैं और उनके पोस्ट डिलीट या सीमित करती हैं। ट्रम्प के पिछले कार्यकाल में एंटीट्रस्ट मुद्दा भी हावी था। तब ट्रम्प प्रशासन यह आरोप लगाता था कि बड़ी टेक कंपनियां अपनी ताकत का दुरुपयोग कर छोटे प्रतिस्पर्धियों को दबा रही हैं।
ट्रम्प के दोबारा जीतने के बाद से माहौल बदल गया है। अब टेक कंपनियों के बड़े अधिकारी ट्रम्प प्रशासन से करीबी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे व्हाइट हाउस की नीतियों को अपनी कॉर्पोरेट नीतियों से जोड़ रही हैं।