डिप्टी सीएम के जवानों का एक्सीडेंट:एक सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर; भरतपुर दौरे में शामिल होने के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों का मंगलवार सुबह एमआई रोड पर ड्यूटी पर आने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इन दोनों ही जवानों को दुर्घटना के बाद जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां एक की हालत गंभीर है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री बैरवा भी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां जवानों की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी लेकर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री का आज भरतपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी ड्यूटी में जाने के लिए दोनों जवान रामवतार और मनोज मीणा बाइक पर आ रहे थे। गवर्नमेंट चौराहे पर उनकी एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज किया गया। ट्रोमा सेंटर के डॉक्टर्स ने बताया- इनमें से एक जवान की हालात थोड़ी नाजुक है, जिसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि दूसरे जवान की हालत सामान्य है और इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना के बाद उपमुख्यमंत्री भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और यहां उन्होंने दोनों ही जवानाें की मेडिकल स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टरों को अच्छा से अच्छा इलाज करने और किसी तरह की परेशानी नहीं आने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में प्रस्तावित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भरतपुर जाना था।

E-Paper 2025