डेमियन मार्टिन की सेहत में सुधार, कोमा से बाहर आए:मेनिन्जाइटिस के चलते दिमाग में सूजन; 1999-2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन की सेहत में सुधार हुआ है। मेनिन्जाइटिस के चलते इंड्यूस्ड कोमा में रहने वाले 54 साल के मार्टिन अब होश में आ चुके हैं और डॉक्टर उन्हें जल्द ही आईसीयू से बाहर शिफ्ट करने की उम्मीद जता रहे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और उनके करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि पिछले 48 घंटे में हालात पूरी तरह बदल गए हैं। गिलक्रिस्ट के मुताबिक, मार्टिन अब बात करने लगे हैं और इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मार्टिन को 27 दिसंबर को गंभीर हालत में ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बॉक्सिंग डे के दिन अचानक मार्टिन की तबीयत बिगड़ गई थी।

डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मैच खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा वे चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी खेले हैं। अपने करियर में मार्टिन ने टेस्ट क्रिकेट में 4406 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम 5346 रन दर्ज हैं।

2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे क्रिकेट से जुड़े रहे। मार्टिन 1999 और 2003 की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थे।

भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में नाबाद 88 रन बनाए

2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। मार्टिन ने 84 बॉल पर नाबाद 88 रन बनाए और कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 234 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 359/2 का बड़ा स्कोर बनाया था ।

मार्टिन 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच पारियों में 241 रन बनाए, इसमें दो अर्धशतक शामिल थे।

E-Paper 2025