तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का गुरुवार, 18 सितंबर को निधन हो गया। वह 46 साल के थे। शंकर चेन्नई में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे।
लाइव मिंट जैसे संस्थानों की मीडिया रिपोर्ट्स पर लिखा गया कि उन्हें गुर्दे की समस्या थी। बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 17 सितंबर को शंकर के सेट पर बेहोश भी हो गए थे।
उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दुख जताया।
एक यूजर ने लिखा –
रोबो शंकर सर के उस मशहूर सीन की अलग ही फैन फॉलोइंग है। बहुत जल्दी चले गए! ॐ शांति
दूसरे यूजर ने लिखा –
रोबो न, आपको ऐसे नहीं जाना चाहिए था। आपको यहीं होना चाहिए था। कुछ खोने से सिर्फ दुख नहीं होता, गुस्सा भी आता है। इंसान पर, वक्त पर और अलविदा के ख्याल पर भी।
वहीं, एक्टर कमल हासन ने एक्स पर लिखा,
रोबो शंकर। रोबो तो बस एक उपनाम है। मेरी नजर में तुम इंसान हो। तुम मेरे छोटे भाई हो। क्या ऐसे ही मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम्हारा काम पूरा हो गया, तुम चले गए। मेरा काम अभी अधूरा है। तुम हमारे लिए कल चले गए। इसलिए, कल हमारा है।
रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स से ‘रोबो’ नाम मिला
शंकर का जन्म मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स की वजह से मिला था। उन्होंने 2000 के दशक में छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की। बाद में स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से उन्हें पहचान मिली। यहां उनकी कॉमेडी टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज काफी पसंद की गई।
शंकर को फिल्मों में बड़ा मौका ‘इधारकुठाने’ , ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’ और ‘वायै मूडी पेसावम’ से मिला। इसके बाद उन्होंने ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लईकरन’, ‘मारी’, ‘विश्वसम’ और कोबरा जैसी फिल्मों में काम किया।
कुछ साल पहले, उन्हें लंबे समय तक पीलिया रहा था। इस दौरान उनका वजन भी कम हो गया था। हालांकि, इलाज के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी।
शंकर के परिवार में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका शंकर हैं। उनकी बेटी इंद्रजा शंकर फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।