तेज प्रताप यादव बोले, ‘मैं ही बनूंगा असली लालू’:ब्लैकबोर्ड पर लिखेंगे बिहार की नई कहानी, हजारों की भीड़ जुटी, सत्ता और विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मुरार खेल मैदान में जनतांत्रिक जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पार्टी प्रत्याशी दिनेश सिंह सूर्या के समर्थन में आयोजित इस रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी। तेज प्रताप ने अपने जोशीले भाषण में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर प्रहार किया।

शिक्षा को बताया बिहार की असली ताकत

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो शिक्षित होगा वही बिहार को आगे बढ़ाएगा। अशिक्षित नेता जनता के लिए क्या कर सकता है?” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कई नेता चुनाव के समय जनता से लंबे-लंबे वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें भूल जाते हैं।

“हम दूसरे लालू यादव हैं”

लालू प्रसाद यादव की शैली में बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा, “हम दुश्मनों को बता देना चाहते हैं कि हम दूसरे लालू यादव हैं। लालू जी हमारे राजनीतिक गुरु हैं, और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि कुछ “जयचंदों” ने उनकी लोकप्रियता से घबराकर उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करने की साजिश रची। “उन्हें डर था कि तेज प्रताप ही असली लालू यादव बनकर उभरेंगे, इसलिए मुझे बेघर किया गया,” उन्होंने कहा।

“ब्लैकबोर्ड छाप पर लिखी जाएगी नई कहानी”

अपने चुनाव चिह्न को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेरा असली चुनाव चिन्ह लालटेन नहीं, ब्लैकबोर्ड छाप है। इसी ब्लैकबोर्ड पर बिहार की नई कहानी लिखी जाएगी।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वास्तविक सुधार लाना है।

महागठबंधन और एनडीए दोनों पर वार

तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में न तो सत्ता पक्ष विकास कर पाया है, और न ही विपक्ष जनता के मुद्दों पर लड़ने में ईमानदार है। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “वे केवल बयानबाजी करते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिखता।”

युवाओं और महिलाओं का उत्साह

सभा में युवा और महिला मतदाताओं की भारी मौजूदगी रही। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता का यह समर्थन उन्हें “नई ऊर्जा” देता है। “डुमरांव से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में बदलाव का संकेत है,” उन्होंने कहा।

सभा के दौरान मंच पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भीड़ के उत्साह से यह स्पष्ट संकेत मिला कि तेज प्रताप यादव की यह रैली चुनावी समीकरणों में हलचल पैदा कर गई है।

E-Paper 2025