दावा- शिवसेना और मनसे मिलकर लड़ेंगे BMC चुनाव:संजय राउत बोले- सीट बंटवारा पूरा; औपचारिक घोषणा बाकी; नामांकन आज से, वोटिंग 15 जनवरी को

शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उद्धव-राज का गठबंधन वास्तव में अस्तित्व में आ चुका है। दोनों दलों के कार्यकर्ता मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में मिलकर काम करने लगे हैं। संजय राउत ने कहा कि सोमवार रात दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बन गई है। अब केवल एक औपचारिक घोषणा बाकी है।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों के लिए शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच दादर, सेवरी, विक्रोली और भांडुप इलाकों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। यहां दोनों को ही जनता का समर्थन है।

महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। वोटिंग 15 जनवरी को होनी है। काउंटिंग 16 जनवरी को होगी।

कांग्रेस से अलायंस कर सकते हैं अजित पवार

न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आगामी पुणे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के साथ आने की संभावना पर बात की है। अजित ने रविवार रात कांग्रेस नेता सतेज पाटिल से फोन पर बात की और साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा। इस पर पाटिल ने कहा कि वे इस मुद्दे पर पहले अपनी पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे, इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।

आम आदमी पार्टी ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आने वाले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों के लिए अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी के नेशनल और स्टेट लीडरशिप के 40 नेता शामिल हैं। AAP के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और आतिशी हैं।

पार्टी ने दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे, सौरभ भारद्वाज, हरपाल सिंह चीमा और इमरान हुसैन जैसे ऑर्गनाइजेशन के अहम चेहरों को भी शामिल किया है।

लोकल बॉडी इलेक्शन में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनी

महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायत के लिए 2 दिसंबर और 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। 21 दिसंबर को आए नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (NDA) को बंपर जीत हासिल हुई है। 288 सीटों (246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों) के रिजल्ट में महायुति को 207 सीटों पर जीत मिली।

गठबंधन में भाजपा 117 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 53 सीटें, NCP अजित को 37 सीटें मिलीं। वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन 44 सीटों तक सीमित रहा।

BJP से लगभग 129 म्युनिसिपल काउंसिल चेयरपर्सन चुने गए हैं। तीनों अलायंस पार्टियों (शिवसेना, BJP, और NCP (अजीत पवार)) के पास मिलकर 75% सिटी काउंसिल चेयरपर्सन हैं।

E-Paper 2025