हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 14 अक्टूबर को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 25,180 पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी है। HCL टेक और टाटा स्टील के शेयर्स 1% से ज्यादा चढ़े हैं। मारुति, टाइटन और सनफार्मा में गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी है। NSE के IT, मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी है। ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है।
आज से टाटा मोटर्स के शेयर CV बिजनेस से अलग होकर ट्रेड करेंगे
आज (14 अक्टूबर) टाटा मोटर्स के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट है। यानी आज के बाद कंपनी के शेयर कॉमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस से अलग होकर ट्रेड करेंगे। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है। टाटा मोटर्स के डीमर्जर प्लान के तहत,
- कंपनी का कॉमर्शियल व्हीकल डिवीजन TML कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) में अलग होगा।
- पैसेंजर व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स के पास रहेगा, जिसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो जाएगा।
- TML कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के शेयर नवंबर में BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स के एक शेयर के बदले TML का एक शेयर मिलेगा
एक्स-CV यूनिट की कीमत सोमवार, 13 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के क्लोजिंग प्राइस और लिस्टेड यूनिट के ओपनिंग प्राइस के बीच के अंतर के आधार पर तय होगी। टाटा मोटर्स डीमर्जर का शेयर एंटाइटलमेंट रेशियो 1:1 है। यानी, टाटा मोटर्स के हर शेयरहोल्डर को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले TML कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड में एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा, बशर्ते वो रिकॉर्ड डेट पर शेयरहोल्डर हों।
एशियाई बाजार में गिरावट, अमेरिकी चढ़कर बंद
- एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.57% चढ़कर 3,605 पर वहीं, जापान का निक्केई 1.18% गिरकर 47,520 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.39% नीचे 25,788 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% तेजी के साथ 3,897 पर कारोबार कर रहा है।
- 13 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.29% चढ़कर 46,068 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 2.21% और S&P 500 में 1.56% की तेजी रही।
13 अक्टूबर को FII ने 2,333 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 13 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 240.10 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,333.42 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹453.14 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 14,130.43 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
कल बाजार में 174 अंक की गिरावट रही थी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 अक्टूबर को सेंसेक्स 174 अंक गिरकर 82,327 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, ये 25,227 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, इंपोसिस, HUL, पावर ग्रिड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2.3% तक की गिरावट रही। अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में बढ़त रही।
वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट रही। NSE के IT और FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए। बैंकिंग, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट के रिकवरी रही।