‘दिल्ली टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 नहीं बदलेगी’:बॉलिंग कोच बोले- पिच से पेसर्स को मदद नहीं, सुदर्शन-नीतीश को फिर मौका मिलेगा

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रायन टेन डोश्चेट ने कहा कि दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग-11 नहीं बदली जाएगी। साई सुदर्शन को एक और मौका मिलेगा। दिल्ली की पिच सूखी नजर आ रही है, यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना कम है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारत ने अहमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।

पिच पर कुछ भी कहना जल्दबाजी

डोश्चेट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच पर कुछ भी कहना जल्दबाजी है। अभी तो पिच सूखी नजर आ रही है। इसलिए पेसर्स को मदद मिलने की संभावनाएं कम हैं। दिल्ली में इस तरह की पिच देखकर मुझे कुछ भी नया नहीं लग रहा।’

प्लेइंग-11 नहीं बदलेंगे

बॉलिंग कोच ने आगे कहा, ‘हम प्लेइंग-11 नहीं बदलेंगे। टीम इंडिया सीम बॉलिंग ऑलराउंडर को तैयार करने पर ध्यान दे रही है, इसलिए नीतीश को होम कंडीशन में मौके दिए जा रहे हैं। उन्हें यहां खेलने की आदत होगी, तभी वे विदेश के दौरों पर बेहतर कर पाएंगे।

नीतीश एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उनसे पहले हार्दिक भी टेस्ट खेलते थे, लेकिन इंजरी और फिटनेस के कारण वे लंबा नहीं खेल सके। हम नीतीश की बॉडी को देखकर ही उन्हें मौके दे रहे हैं। ताकि वे ज्यादा से ज्यादा समय तक इंडिया के लिए खेल सकें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया है।’

ध्रुव भी संभाल सकते हैं नंबर-3 पोजिशन

बॉलिंग कोच ने आगे कहा, ‘ध्रुव जुरेल ने पिछले सप्ताह बेहतरीन शतक लगाया। 3 और 4 नंबर की पोजिशन पर हमेशा फाइट रहती है। शुभमन नंबर-4 पर फिट हो चुके हैं। नंबर-3 पर साई को मौके मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें भी पता है कि अगर परफॉर्म नहीं किया तो जगह छिन सकती है।

टीम इंडिया में एंट्री के लिए आपको पता रहता है कि इस तरह की मुश्किलें आएंगी। साई मेंटली मजबूत हैं, उन्हें बस रिलैक्स होकर अपना बेस्ट देने पर फोकस करना होगा। अगर वे अच्छा नहीं कर पाए तब जरूर मैनेजमेंट नंबर-3 पर जुरेल को फिट करने के बारे में सोचेगा।’

साई को फोकस करना होगा

रायन ने आगे कहा, ‘टीम इंडिया में हर जगह के लिए बहुत लड़ाई है। नंबर-3 पोजिशन पर पहले करुण नायर को मौके मिले, वे इंग्लैंड में कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए अब साई (सुदर्शन) को मौके दिए जा रहे हैं।

साई को बस फोकस करते हुए खुद पर विश्वास करना होगा। मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा रहा है। पहले टेस्ट में वे आगे की गेंद को बैकफुट पर खेल गए थे। इस तरह की गलतियां होते रहती हैं, लेकिन साई की टेक्निक में बहुत ज्यादा खामियां नहीं हैं। हम उन्हें मौके देकर आगे के लिए तैयार करना चाहता है।’

सैमी बोले- प्लेयर्स में कॉन्फिडेंस की कमी

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, ‘हमारे लिए समय अच्छा नहीं जा रहा, प्लेयर्स में कॉन्फिडेंस की कमी भी साफ नजर आती है। ये ऐसी चीज है जो हर प्लेयर में अलग-अलग रहती है। मेरा ध्यान अब खिलाड़ियों की सोच मजबूत करने पर ज्यादा है।

वेस्टइंडीज के लिए कई दिग्गज प्लेयर्स खेले हैं। इसलिए टीम की हर परफॉर्मेंस पर मुझे सुनाया जाएगा। मुझे लगता है कि टीम की समस्या 2 साल पहले शुरू नहीं हुई। हमारे सिस्टम में खराब प्रदर्शन कैंसर की तरह फैल रहा है। हम बदलना चाह रहे हैं, फिलहाल के लिए मैं बस खिलाड़ियों का माइंडसेट बेहतर करने पर फोकस कर रहा हूं।’

E-Paper 2025