दिल्ली टेस्ट- वेस्टइंडीज का फाइटबैक, तीसरे दिन स्कोर 173/2:भारत से 97 रन पीछे, कैम्पबेल शतक के करीब; पहली पारी 248 पर सिमटी

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी वापसी की है। पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट होने के बाद वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त अब 97 रन की रह गई है।

जॉन कैम्पबेल 87 और शाई होप 66 रन पर नाबाद हैं। दोनों ने 138 रन की साझेदारी की है। एलिक एथनाज (7 रन) को वॉशिंगटन सुंदर और तेगनारायण चंद्रपॉल (10 रन) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया और फॉलोऑन खेलने के लिए कहा। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी।

कुलदीप को टेस्ट में 5वीं बार 5 विकेट

भारतीय टीम से पहली पारी में सबसे अधिक 5 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप ने टेस्ट में 5वीं बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। ​​​​​​​

टेस्ट में कब होता है फॉलोऑन

5 दिन के क्रिकेट मैच में अगर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रन या इससे ज्यादा की बढ़त हासिल कर लेती है, तो वह दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर सकती है। यानी दूसरी टीम को लगातार दोनों पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ जाती है। फॉलोऑन देना है या नहीं देना है यह पूरी तरह बढ़त हासिल करने वाली टीम का फैसला होता है। कई बार 200 से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद भी टीमें दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।

E-Paper 2025