हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। आज CM सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हरियाणा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
दोपहर बाद वे चंडीगढ़ लौटेंगे, जहां उन्हें प्रदेश के यूट्यूबरों के साथ एक विशेष मीटिंग में शामिल होना है। इस बैठक में सीएम के मीडिया सलाहकार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली भी मौजूद रहेंगे।
दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्रों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उन्हें प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।
इन सांसदों से वन टू वन सीएम की चर्चा
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा, भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से वन टू वन मीटिंग की।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी के माजरा में बन रहे एम्स के पास गुजर रही रेल लाइन पर अंडर पास की जगह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि बारिश में अंडरपास में पानी भर जाता है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी मिले सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सांसदों से वन टू वन चर्चा के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा के कई मुद्दों को लेकर दोनों के बीच मंथन हुआ। हरियाणा में प्रस्तावित जंगल सफारी के अलावा पंजाब के साथ हुई एसवाइएल मीटिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के साथ सीएम सैनी ने चर्चा की।