दिल्ली में ब्लास्ट के बाद फतेहाबाद पुलिस अलर्ट:सार्वजनिक स्थानों पर चलाएगी चेकिंग अभियान; पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद से पूरे हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर है। फतेहाबाद जिले में भी रातभर से पुलिस चेकिंग करती रही। आज (मंगलवार) को भी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की सख्त चेकिंग चलेगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान भी चलेगा। इसके अतिरिक्त पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर बने नाकों पर भी वाहनों की गंभीरता से चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी सिद्धांत जैन ने सभी थाना प्रभारियों को लगातार एक्टिव रहने और गश्त व चेकिंग पर पूरा फोकस रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट हुआ। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से पूरे हरियाणा में पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस को लगातार चेकिंग अभियान जारी रखने के आदेश दिए गए हैं।

एसपी बोले-सभी टीमें निगरानी कर रही

एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए हुए हैं। पहले से ही पुलिस सक्रियता बरत रही है। अब और सख्ती से चेकिंग की जाएगी। थाना प्रभारियों से लेकर डीएसपी तक गश्त पर रहेंगे। पुलिस की सीआईए, एंटी व्हीकल थेफ्ट, डॉग स्क्वॉयड समेत सभी टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्नी हैं। वाहन ड्राइवरों व आमजन से भी आग्रह है कि पुलिस का सहयोग करें।

यह है जिले की स्थिति

फतेहाबाद जिले के साथ पंजाब और राजस्थान का बॉर्डर लगता है। भट्‌टू क्षेत्र की सीमा राजस्थान के साथ लगती है जबकि जाखल, रतिया व टोहाना की सीमा पंजाब के साथ लगती है। इन बॉर्डर पर फतेहाबाद पुलिस ने नाके भी लगाए हुए हैं।

E-Paper 2025