नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। पड़ोसी मोहम्मद शब्बीर मल्लिक ने नाबालिग को घर में अकेला देखकर जबरन रेप की कोशिश की। नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी डरकर घर से कूदकर फरार हो गया।
घटना के समय नाबालिग का परिवार बाजार गया हुआ था। जब परिवार के लोग बाजार से वापस पहुंचे तो लड़की ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
हिसुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग के परिवार की शिकायत पर मोहम्मद शब्बीर मल्लिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।