नशे में मिला एअर इंडिया पायलट, कनाडा ने मांगा जवाब:कहा- एयरलाइन 26 जनवरी तक बताए क्या कार्रवाई की; शराब पीकर एयरक्राफ्ट उड़ाने वाला था

कनाडा ने ड्यूटी से पहले पायलट के शराब पीने के मामले में एअर इंडिया से जवाब मांगा है। मामला 23 दिसंबर, 2025 का है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की शिकायत पर कनाडा की एविएशन अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट कनाडा ने 24 दिसंबर 2025 को एयरलाइन को लेटर लिखा।

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इसे गंभीर सुरक्षा मामला बताते हुए जांच की मांग की। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एअर इंडिया से कहा- यह घटना कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस (CARs) का उल्लंघन है। इसमें CARs 602.02 और 602.03 के साथ-साथ एअर इंडिया के फॉरेन एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (FAOC) की शर्तों का उल्लंघन हुआ है।

कनाडाई एविएशन अथॉरिटी ने कहा- RCMP और ट्रांसपोर्ट कनाडा सिविल एविएशन (TCCA) की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई की जा सकती है। विभाग ने भारतीय एयरलाइन कंपनी से जरूरी कदम उठाने और 26 जनवरी तक जांच निष्कर्ष और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।

नशे में धुत पायलट टेकऑफ करने वाला था

पूरा मामला कनाडा के वैंकूवर से ऑस्ट्रिया के वियना जा रही फ्लाइट AI186 से जुड़ी है। कनाडा पुलिस के अनुसार- कैप्टन सौरभ कुमार 23 दिसंबर, 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट AI186 पर ड्यूटी के लिए पहुंचे, लेकिन वे नशे में धुत थे।

एक स्टाफ ने पायलट को वाइन पीते हुए देखा था। उसने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पायलट को विमान से उतारा गया और वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके दो ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हुए। दोनों में शराब की की पुष्टि हुई।

एयरलाइन ने जांच शुरू, पायलट को ड्यूटी से हटाया

इधर, एअर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि मामला सामने आने के बाद उसने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि कनाडाई अधिकारियों की तरफ से उठाई गई फिटनेस संबंधी चिंताओं के बाद पायलट से आगे की पूछताछ की गई। इस दौरान पायलट को फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है।

एअर इंडिया के अनुसार, टेकऑफ से ठीक पहले पायलट को हटाने के कारण फ्लाइट AI186 के रवाना होने में देरी हुई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दूसरे पायलट को ड्यूटी पर लगाया गया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा कि जांच के दौरान अगर किसी उल्लंघन की पुष्टि हुई, तो कंपनी की पॉलिसी के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एअर इंडिया के एक और पायलट पर लापरवाही का आरोप

इससे एक दिन पहले एअर इंडिया पायलट की तरफ से सुरक्षा चूक का एक और बड़ा मामला सामने आया था। इसको लेकर भारत के नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

DGCA का नोटिस फ्लाइट AI-358 और AI-357 से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर दिया गया था, जिनमें एयरक्राफ्ट डिस्पैच, मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (MEL) के पालन और फ्लाइट क्रू के फैसलों पर सवाल उठाए गए थे।

DGCA ने कहा कि बार-बार आई तकनीकी खामियों और सिस्टम डिग्रेडेशन के बावजूद पायलट ने फ्लाइट ऑपरेट किया। DGCA के अनुसार, फ्लाइट AI-358 में एक दरवाजे के पास धुएं जैसी गंध की भी सूचना मिली थी। DGCA ने नोटिस में कहा कि इन उड़ानों के संचालन के दौरान विमान सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दे सामने आए।

E-Paper 2025