नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के खेड़ली खुर्द गांव में रास्ते पर अवैध कब्जा हटवाना सरपंच को महंगा पड़ गया। कब्जाधारियों से जब सरपंच ने निर्माण कार्य रोकने और कब्जा खाली करने को कहा तो इसी की रंजिश में उन्होंने सरपंच और उसके साथियों के साथ मारपीट कर दी।
इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर 3 दिन बाद गांव के 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचायती जमीन पर बनाया पक्का मकान
पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ली खुर्द के सरपंच उस्मान ने बताया कि गांव में हारून, जुबेर,रिजवान,आसिफ, रज्जन, आकिल सहित अन्य लोगों ने गांव के पंचायत रास्ते पर अवैध कब्जा कर पक्का मकान बनाया हुआ है।
जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कब्जाधारियों से कब्जा हटाने के लिए बोला गया, लेकिन वह नहीं माने। सरपंच ने बताया कि उन्होंने कब्जे की शिकायत अधिकारियों से की। उसी की रंजिश आरोपी रखने लगे।
रास्ते में आरोपियों ने की मारपीट
सरपंच ने बताया कि 28 जुलाई को जब मेरा भतीजा सालीम, तारीफ और तालिम आरोपियों के घर के सामने से निकल रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जब हम दोनों को बचाने के लिए गए तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की।
जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने के बाद आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भागने में कामयाब हो गए। इस हमले में निजर खान का पैर टूट गया ,वहीं साहुन और साफिया के सिर में चोट आई है।