कर्मचारी राज्य बीमा निगम की स्प्री योजना का लाभ उठाएं और चिंतामुक्त हो जाएं: कामता प्रसाद
आज नेहरू प्लेस दिल्ली में आल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ऐसोसिएशन और आल दिल्ली कंज्यूमर ट्रेडर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की स्प्री-2025 स्वर्णिम योजना के बारे में जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उप क्षेत्रीय कार्यालय ओखला दिल्ली के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कामता प्रसाद ने स्प्री-2025 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना की स्प्री-2025 स्वर्णिम योजना ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संस्थान जैसे- दुकान,होटल, सिनेमा हाल, समाचार पत्र संस्थान, निजी शिक्षण संस्थान, अस्पताल, ठेकेदार आदि जिसमें 10 से अधिक कर्मचारी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक ईएसआई के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं, अर्थात ईएसआई कोड नहीं लिया है, वे यदि 1 जुलाई,2025 से 31 दिसम्बर, 2025 अवधि के दौरान ईएसआई कोड लेते हैं, तो उसी तारीक से मान लिया जाएगा जिस तारीख को पंजीकृत कराते हैं, तो उनका पिछला रिकाॅर्ड नहीं देखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कर्मचारी जिनका अभी तक ईएसआई में पंजीकरण नहीं कराया है और वे कवरेवल थे, तो उनका भी इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने इस मौके पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम की विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया.
इस अवसर पर ‘आल नेहरू प्लेस डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ऐसोसिएशन’ और ‘आल दिल्ली कंज्यूमर ट्रेडर्स ऐसोसिएशन’ के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस कल्याणकारी योजना लागू करने के लिए केन्द्र सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों में कार्यरत कवरेवल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना का भरपूर लाभ उठाने के लिए नियोजकों को लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू प्लेस ट्रेडर्स ऐसोसिएशन के महासचिव स्वर्ण सिंह, सतीश शर्मा, विनोद गुप्ता (सोना स्वीट), धर्मेंद्र कुमार सिंह (बाबा टैक्स टाइल्स), गौरव गोधरा, उमेश कुमार, सिकंदर, मनीष जैन, विनीश अग्रवाल, विनोद यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।