नोएडा के डे-केयर में 15 माह की बच्ची से क्रूरता:थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका, सिर दीवार में मारी; फिर जांघ पर काट लिया

ग्रेटर नोएडा के डे केयर में 15 माह की बच्ची से क्रूरता सामने आई है। महिला स्टाफ ने बच्ची को बुरी तरह पीटा। मुंह में खिलौना ठूंसा। दो बार जमीन पर पटका। पीठ पर जोरदार चाटा मारा। सीने पर मुक्का मारा।

फिर सिर दीवार में पटक दिया। फिर उसकी जांघों में दांत से काट लिया। बच्ची चीख-चिल्लाती रही। कमरे में लगी CCTV में पूरी घटना कैद हुई। क्रूरता की 10 मिनट 30 सेकेंड की फुटेज भी सामने आई है।

घटना 4 अगस्त 2025 की है। बच्ची की मां की शिकायत पर सेक्टर-142 कोतवाली में डे केयर संचालिका चारु और नाबालिग सहायिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बच्ची को घर ले गई तो मां ने जांघ पर चोट देखी

सोसाइटी में रहने वाली मोनिका देवी का आरोप है कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को रोजाना ब्लिपी डे केयर में दो घंटे भेजती हैं। चार अगस्त को जब उसे घर लेकर आईं तो वह जोर-जोर से रो रही थी। कपड़े बदलने के दौरान उसकी दोनों जांघों पर दांत के निशान दिखे। इसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये दांत से काटने के निशान हैं।

CCTV फुटेज में क्या दिख रहा, जानिए

मोनिका ने बताया- मैंने मामले की शिकायत डे केयर चलाने वाली चारु और सहायिका से की। इस पर दोनों ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। पहले संचालिका ने CCTV दिखाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में विरोध पर फुटेज दिखाई। 10 मिनट 30 सेकेंड की फुटेज में सहायिका 15 सेकेंड पर बच्ची को मार रही है। फिर 1.26 मिनट पर बच्ची के मुंह में खिलौना ठूंस देती है।

4.12 और 4.26 मिनट पर बच्चे को दो बार खड़े-खड़े जमीन पर पटक देती है। 5.38 मिनट पर बच्ची को साइकिल पर बैठाती है और पीठ पर तेजी से चाटा मारती है। 8.44 मिनट पर बच्ची को चाटा मारती है। फिर 9.28 मिनट पर बच्ची का सिर दीवार पर पटक देती है। 9.45 मिनट पर बच्ची के सीने में मुक्का मारती है।

हर महीने लेते हैं 3500 रुपए

सेक्टर-142 थाना पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और आरोपी सहायिका को हिरासत में ले लिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डे-केयर बिना वैध लाइसेंस तो नहीं चल रहा था।

सोसाइटी निवासी शेखर झा का कहना है कि सोसाइटी में ग्राउंड पर किराए के फ्लैट में डे केयर चल रहा है। हर महीने बच्चे का 3500 रुपए लिए जाते हैं। आरोप है कि सहायिका की मानसिक हालत सही नहीं रहती है। ऐसी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं।

12 बच्चे डे केयर में आते हैं

मामले के जांच अधिकारी और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सहायिका नाबालिग है। संचालिका ने बच्चों की देखभाल के लिए खुद लापरवाही दिखाई। करीब 12 छोटे बच्चे इस डे केयर में आते हैं। एक नाबालिग को यह संवेदनशील जिम्मेदारी सौंप दी गई। इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), धारा-352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने) धारा-351 (2) आपराधिक धमकी की धाराओं में सहायिका और संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। DCP शक्तिमोहन अवस्थी ने कहा- संचालिका चारु से पूछताछ की जा रही है। नाबालिग सहायिका को हिरासत में लिया है।

पुलिस कमिश्नरेट ने चाइल्ड वेलफेयर और BSA को लेटर लिखा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने डे केयर सेंटर ब्लिपी की जांच के लिए BSA और चाइल्ड वेलफेयर संस्था को लेटर लिखा है। लिखा कि ऐसी घटना न हो, इसके लिए नियमों का अनुपालन किया जाए। जिले के सभी डे केयर में CCTV लगा हो। इसको सुनिश्चित किया जाए।

E-Paper 2025