फेमस पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा नए विवाद में फंस गई हैं। उनकी नई फिल्म के ट्रेलर में सोनम बाजवा को शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। इसे लेकर पंजाब कलाकार मंच ने सवाल खड़े किए हैं।
मंच के सरपरस्त सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म बैन करने की मांग की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) मेंबर ने भी धूम्रपान को प्रमोट करने पर एतराज जताया है।
निक्का जैलदार-4 का ट्रेलर रिलीज हुआ
एक हफ्ते पहले नई पंजाबी मूवी निक्का जैलदार-4 का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें सोनम बाजवा के अलावा एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सोनम बाजवा को शराब की आदी बहू के रूप में दिखाया गया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में सोनम बाजवा को कई बार शराब पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा एक सीन में उसके हाथ में सिगरेट भी है, जिसे लेकर विरोध शुरू हुआ है।
मंच सरपरस्त ने कहा- सिख मर्यादा का उल्लंघन
पंजाब कलाकार मंच के सरपरस्त सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि जिन कलाकारों ने बाढ़ में मदद की, हमने उनकी तारीफ की। मगर, कुछ कलाकार अच्छा करते-करते मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। सोनम बाजवा को सिख परिवार की बहू के तौर पर सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। यह सिख महिलाओं और सिख सिद्धांतों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र और सेंसर बोर्ड को शिकायत दे दी गई है।
SGPC मेंबर बोले- धूम्रपान गलत
SGPC के मेंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा- मैंने फिल्म नहीं देखी, लेकिन हम बड़े पोस्टर लगाते हैं कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। इन चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फिल्मों में इस तरह शराब पीना और धूम्रपान करते दिखाना गलत है। अगर वह सिख वेशभूषा में इस तरह का काम कर रही हैं तो यह बहुत गलत है।
- साल 2018 में केएल राहुल के साथ डेटिंग की अफवाह: सोनम ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर केएल राहुल की पोस्ट पर फ्लर्टी कमेंट किया, जिससे डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। राहुल ने कन्फ्यूज्ड इमोजी से जवाब दिया, जो वायरल हो गया।
- 2021 में शहनाज गिल को ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ कहना: एक पंजाबी शो में होस्टिंग के दौरान कलाकार कुलविंदर बिल्ला ने सोनम के सवाल पर शहनाज गिल को ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ कहा, जिससे सोनम पर पक्षपात का आरोप लगा।
- 2023 में ईसाई धर्म से जुड़े पुराने ट्वीट्स वायरल: सोनम के 2017 के ट्वीट्स (‘मैं जीसस को फॉलो करती हूं लेकिन धार्मिक ईसाई नहीं’) वायरल हुए, जिससे उन्हें ‘क्रिप्टो-क्रिस्चियन’ कहा गया। यूजर्स ने धर्मांतरण के आरोप लगाए।
- 2024 में एयरपोर्ट पर सगाई टूटने का आरोप: एक महिला ने बरेली एयरपोर्ट पर सोनम को पहचान कर कहा कि उनकी वजह से उसकी सगाई टूट गई। सोनम ने इंटरव्यू में इसे शेयर किया, जिससे मीम्स बने।
- 2025 (सितंबर) में जान्हवी कपूर के एक्सेंट पर रिएक्शन: एक वायरल रील में जान्हवी के ‘परम सुंदरी’ एक्सेंट का मजाक उड़ाया गया। सोनम ने हंसते इमोजी से रिएक्ट किया। रेडिट पर उन्हें ‘ओवररेटेड’ कहकर ट्रोल किया गया।