पंजाब के नेताओं में शुरू हुई AI जंग:AAP, कांग्रेस और SAD एक-दूसरे पर साध रहे निशाना, अमली-नशेड़ी और गप्पी तक बताया

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अभी एक साल का वक्त है, लेकिन टॉप लीडरशिप में अभी से तल्खी बढ़ने लगी है। राजनीतिक दलों के टॉप नेताओं ने एक दूसरे पर भड़ास निकालने के लिए AI वीडियो का सहारा लेना शुरू कर दिया। नेताओं में इन दिनों सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल AI वीडियो वॉर छिड़ी हुई है।

AI वीडियो के जरिए नेता एक दूसरे को अमली, नशेड़ी, भंड, पागल जैसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक पार्टी कर रही है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल तीनों बड़ी पार्टियां कर रही हैं। AI वीडियो से कटाक्ष करने की शुरुआत शिअद ने की थी और अब तीनों पार्टियां रोजाना नए-नए वीडियो क्रिएट करके डाल रहे हैं।

AAP ने सोशल मीडिया पर क्रिएट कर दिया AI पेज

आम आदमी पार्टी के नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज क्रिएट हुआ है। उस पेज का नाम AAP पंजाब AI है और उसकी प्रोफाइल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो लगी है। खास बात यह है कि इस पेज में जो भी रील पोस्ट की गई हैं, वो सभी रील पहले आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट्स पर भी अपलोड हो रही हैं।

इस पेज पर कुल 23 वीडियो अपलोड हुए हैं, जिसमें से 16 तो अकेले अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को टारगेट करके बनाए गए हैं। जबकि दो वीडियो में AAP सरकार का गुणगान है। कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिनमें कांग्रेस के राहुल गांधी, राजा वड़िंग, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सिद्धू समेत तमाम नेताओं को घेरा गया है।

इंस्टाग्राम पर बने इस पेज पर पहला वीडियो 15 दिसंबर को अपलोड किया गया। जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा को पौने दो किलोमीटर का मुख्यमंत्री बताया गया है। उसके बाद 21 दिसंबर से लगातार वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। 2 वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीएम की कुर्सी की बोली लगाते हुए दिखाया गया है।

AAP ने न्यू ईयर पर जारी किया चन्नी-वड़िंग व सुखबीर का AI वीडियो

AAP ने नए साल पर AI वीडियो जारी किया है, उसमें पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, शिअद प्रधान सुखबीर बादल और सीएम भगवंत मान को दिखाया है। एक एंकर है, जो पूछता है कि मेहमान नए साल में क्या करेंगे।

जिसमें चन्नी को बोलते हुए दिखाया है कि मुझे बकरी का दूध निकालना आता है। रिक्शा चलाया है, पेट्रोल पंप पर काम किया और इस साल में 4-5 काम और सीखने हैं, राजनीति का कोई भरोसा नहीं है।

राजा वड़िंग को बोलते हुए दिखाया है कि इस साल वो कुर्ते पजामे सिलवाएंगे, लेकिन सिलाई किसी दर्जी की नहीं मारेंगे। किसी अच्छे डॉक्टर से दिमाग का इलाज करवाएंगे। किसी को कम-ज्यादा बोला जाता है, तो फिर बात एफआईआर तक पहुंच जाती है।

सुखबीर बादल को बोलते हुए दिखाया है कि नए साल में माल थोड़ा कम खाऊंगा। गोली ज्यादा बड़ी खाई जाती है और फिर कम ज्यादा बोला जाता है। फिर लोग सुक्खा गप्पी कहते हैं।

आखिर में सीएम भगवंत मान को बोलते हुए दिखाया है और वो कहते हैं कि इनमें से किसी को पंजाब की फिक्र नहीं है। सभी अपने अपने बारे में सोचते हैं। किसी को पंजाब के बारे में सोचना पड़ेगा। मैं तो पहले भी पंजाब के बारे में सोचता था आगे भी पंजाब के बारे में सोचूंगा।

शिअद ने वीडियो जारी कर CM पर साधा निशाना

शिअद ने अब एक AI वीडियो जारी किया है, जिसमें सीएम भगवंत मान को दिखाया गया है। वीडियो में बोलते हुए दिखाया गया है कि किसी ने मुझे भंड कहा, किसे ने झंडा अमली तो किसी ने शराबी मुख्यमंत्री कहा। मुझे पंजाब से नहीं मुझे शराब, शबाब और सत्ता से प्यार है। जो कोई पंजाब की बात करेगा तो पर्चे के लिए तैयार रहे।

कांग्रेस ने भी जारी किया CM मान पर AI वीडियो

नए साल पर AAP के AI वीडियो के जवाब में कांग्रेस ने भी वीडियो जारी कर दिया है। जिसमें सीएम भगवंत मान को दिखाया गया है। कांग्रेस के AI वीडियो में एक एंकर सवाल पूछती है कि सीएम साहब नए साल में आपका एजेंडा क्या है? जवाब में सीएम के रूप में दिखाया व्यक्ति कहता है कि मैं इस साल विज्ञापन कम करूंगा, लोगों को चुटकले बिल्कुल नहीं सुनाऊंगा और बेरोजगारों पर लाठी चार्ज बिल्कुल नहीं करूंगा। हालांकि चार साल से मेरा यही सेम एजेंडा चल रहा है।

E-Paper 2025