पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की है। इस तारीख तक टैक्स भरने पर लोगों को 10% रिबेट (छूट) दी जाएगी। अमृतसर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों पर 22 से 30 सितंबर तक छुट्टी के दिन भी टैक्स भरा जा सकता है, लेकिन आज, रविवार, कार्यालय बंद रहेंगे।
बीते दिन शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और निगम कार्यालय के सीएफसी ऑफिस खुले रहे। शनिवार को विभाग ने लगभग 56 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया। इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से अब तक कुल वसूली 21.77 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
छुट्टियों में भी खुले रहेंगे ऑफिस
- निगम कमिश्नर के आदेश पर 22 से 30 सितंबर तक (रविवार 21 सितंबर को छोड़कर) छुट्टी होने के बावजूद भी प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और सीएफसी कार्यालय लगातार खुले रहेंगे।
- सोमवार सरकारी छुट्टी पर भी ये कार्यालय खुले रहेंगे और लोग टैक्स अदा कर सकेंगे।
- इसका मकसद यह है कि लोग समय पर टैक्स अदा कर सकें और रिबेट का लाभ उठा सकें।
डिफॉल्टर पार्टियों के लिए राहत
पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर पार्टियों को डिस्काउंट दे रखा है। पहले पंजाब सरकार द्वारा 31 अगस्त तक डिफॉल्टर पार्टियों को प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने पर कोई भी जुर्माना और ब्याज नही लग रहा था।
अब जारी आदेशों के अनुसार साल 2013 से 31 मार्च 2025 तक जिन पार्टियों ने प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं किया है, उन पार्टियों को पर 31 अक्टूबर तक लगता जुर्माना और ब्याज पर 50% डिस्काउंट दिया हुआ है।