पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए नामांकन आज:नवप्रीत और मनकीरत में टक्कर, बिना स्टिकर वाहनों की एंट्री बैन, वोटिंग 3 सितंबर को

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 3 सितंबर को होंगे। इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। अंबेडकर स्टूडेंट फोरम (ASF) ने अध्यक्ष पद के लिए नवप्रीत कौर को उम्मीदवार बनाया है।

वह फाइव ईयर ला विभाग से बी.कॉम-एल.एल.बी. कर रही हैं। नवप्रीत ने कहा कि वह बाबासाहेब अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और पेरियार के विचारों की अनुयायी हैं और उनका संगठन इन्हीं सिद्धांतों से प्रेरित है।

संगठन अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने छात्रों से कहा कि उनका संघर्ष हमेशा पिछड़े वर्ग के अधिकारों और छात्र कल्याण योजनाओं के लिए रहा है। चाहे वह विशेष अनुदान वाले छात्रावास हों या पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप, इसके लिए उन्हें लंबे समय तक लड़ना पड़ा है।

पुसू से सिद्धार्थ बूरा का नाम आया सामने

इसी बीच यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यू.आई.ई.टी.) विभाग से सिद्धार्थ बूरा को प्रबल दावेदार घोषित किया गया है। हालांकि वह किस पद पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा नामांकन के बाद होगी।

पुसू के बबल चौधरी ने बताया कि सिद्धार्थ बूरा छात्र कल्याण और एक्टिविजम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले लगातार छह दिन तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर छात्रों की आवाज बुलंद की थी।

E-Paper 2025