पंजाब से मानसून अब वापसी की ओर है और 20 सितंबर तक पूरी तरह लौट जाएगा। जाते-जाते यह पंजाब के सेंट्रल हिस्सों से गुजरेगा, जिससे कई जगहों पर बारिश हो सकती है और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
16 सितंबर यानी आज राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 17 और 18 सितंबर को अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
खासकर पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बादल बरस सकते हैं। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
तापमान की बात करें तो लुधियाना में अधिकतम 37.6 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान में आएगी गिरावट, उमस से राहत मिलेगी मौसम विभाग ने बताया कि बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की भारी बारिश या तूफान की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश को देखते हुए फसलों की संभाल करें और खेतों में पहले से जरूरी इंतजाम कर लें, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो।
सभी नदियों का घट रहा जलस्तर बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल जाएगी और मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है। वहीं, लोगों को भी आने-जाने में थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई गर्मी और उमस से लोग परेशान थे।
वहीं, पहाड़ों में बारिश कम होने के कारण पंजाब में नदियों का जलस्तर लगातार घट रहा है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा चलाया गया सफाई अभियान गांव गांव में जारी है।
पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम का अनुमान अमृतसर- अमृतसर में अधिकतम तापमान 34.8 सेल्सियस तक रहा, हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अमृतसर में अभी तक 651.9 MM बारिश दर्ज की गई है।
जालंधर- जालंधर में बारिश हल्की बारिश होने के संभावना है। तापमान 33 सेल्सियस तक रहा। जिले में 902.7 MM बारिश अभी तक दर्ज की गई है।
लुधियाना- लुधियाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट है। अधिकतम तापमान 37.6 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, लुधियाना में 798.2 MM बारिश अभी तक हो चुकी है।