पटना-औरंगाबाद NH-139 पर 1KM तक सड़क गड्ढों में तब्दील:लोग बोले- भारी वाहनों के आने-जाने से समस्या बढ़ी, ट्रक चालक बोला- 6 घंटे रोज जाम में फंसता

पटना-औरंगाबाद NH139 की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। पालीगंज अनुमंडल के जीतन छपरा गांव के पास करीब एक किलोमीटर तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

इस खराब सड़क के कारण भारी वाहनों का जाम लग रहा है। छोटे वाहन चालक और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक संदीप सौरभ और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सड़क पर 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे बने हैं

स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार के अनुसार, पिछले दो महीनों से स्थिति बिगड़ी हुई है। बारिश और नाला के पानी के कारण सड़क पर 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या और बढ़ गई है, जिसके कारण हादसे भी हो रहे और गांव के लोगों में भी डर बना हुआ है।

अरवल के मेहंदिया से पटना जा रहे बाइक सवार गोपाल कुमार ने बताया कि विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

चालक बोला- रोज 6 घंटे जाम में फंसता हूं

इधर, सड़क जाम में फंसे ट्रक चालक गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से NH 139 पथ पर यह गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण 6 से 7 घंटे तक जाम में फंसा रहता हूं। आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हम सब ट्रक चालक आए दिन इस रास्ते से गुजरते हैं, डर भी रहता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आगे चालक ने बताया कि वह पटना से डेहरी ऑन सोन रोहतास जाने को निकाला था लेकिन अभी तक के जाम में ही फंसा है।

माले MLA बोले- अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं

पालीगंज विधानसभा से भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने बताया कि NH रोड पूरी तरह से खराब हो चुका है। गांव के ग्रामीणों से सूचना मिली, जिसके बाद मैंने पटना डीएम के साथ ही NH 139 के अधिकारियों को फोन और पत्र के जरिए जानकारी दी है, लेकिन अभी तक स्थिति वही है।

भारी वाहनों के कारण इस तरह की स्थिति बढ़ चुकी है, लेकिन NH के अधिकारी केवल देख रहे हैं। आने वाले समय में अगर रोड की स्थिति सही नहीं होती है तो आंदोलन भी किया जाएगा।

E-Paper 2025