पटना PMCH में जुनियर डॉक्टर्स की हड़ताल:ओपीडी सेवाएं रहेगी ठप; स्टाइपेंड बढ़ाने की कर रहे हैं मांग

पटना के पीएमसीएच के जुनियर डॉक्टरों ने स्टाइपेंड बढ़ोतरी को लेकर आज मंगलवार को हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार बार-बार अनुरोध के बावजूद भी उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। इसी के विरोध में आज अस्पताल की ओपीडी सेवाओं को बाधित किया जाएगा।

जुनियर डॉक्टरों का कहना है कि यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और उन्हें उचित मानदेय मिल सके। उनका कहना है कि नियम के अनुसार हर तीन साल में इंटर्नशिप स्टाइपेंड का पुनरीक्षण होना चाहिए, लेकिन लंबे समय से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जुनियर डॉक्टर इसके पहले भी अपनी मांगो को लेकर कई बार हड़ताल कर चुके है। जिसके वजह से ओपीडी भी बंद रहा। लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्टाइपेंड बढ़ाने की कर रहे मांग

जू. डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो मंगलवार से ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर देंगे। जू. डाॅक्टराें का आरोप है कि सरकार ने हर 3 साल में स्टाइपेंड बढ़ाने के अनिवार्य नियम का पालन नहीं किया है। ​एसोसिएशन ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कठिन निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि उनकी वास्तविक मांगों को सुना जा सके।

E-Paper 2025