पहला डॉ.अम्बेडकर नेशनल अवार्ड डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो.बाला राम पाणि को दिया गया

* दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बालाराम पाणि और शिक्षा , साहित्य , समाजसेवा, पत्रकारिता व महिला कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए 30 लोगों को “डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।

बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर विश्व के सबसे बड़े सामाजिक न्याय के योद्धा थे — प्रो.के.जी. सुरेश

फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस और संत शेरसिंह रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में आयोजित समारोह में शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता ,समाज सेवा, महिला कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 30 गणमान्य व्यक्तियों को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान -2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश; विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, हरियाणा; प्रो.राजबीर सोलंकी ; संयुक्त कुलानुशासक दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. गीता सहारे रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रबंध समिति गांधी भवन एवं डीन ऑफ कॉलेजिज दिल्ली प्रो. बाला राम पाणि ने की। कार्यक्रम का आरंभ बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि करने के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.के.जी. सुरेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी महान विचारकों ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। इसी संघर्ष से बाबा साहब जैसे उच्च कोटि के महान विचारक का जन्म हुआ ‌। उन्होंने कहा डॉ अंबेडकर विश्व में सामाजिक न्याय के सबसे बड़े योद्धा थे।राष्ट्र निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका रही । प्रो. सुरेश ने पत्रकारिता जगत में बाबा साहब के योगदान की भी चर्चा की।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए प्रो गीता सहारे ने कहा कि अभी भी भारत के गांवों में जाति उत्पीड़न एवं भेदभाव होता रहता है । बाबा साहब ने महिलाओं के उत्थान लिए जो कार्य किये उन्हीं के कारण हम जैसी महिलाएं जीवन में कुछ कर पाईं। प्रो राजबीर सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा हम सभी भेदभाव मुक्त समरसता और समानता वाला समाज बनाकर बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो बाबा साहब के विजन और मिशन को आगे बढ़ा रहें हैं उन व्यक्तियों को सम्मानित करके संस्था के चैयरमेन प्रो हंसराज सुमन जी बाबा साहब के कार्यों को गति प्रदान कर रहें हैं। वह साधुवाद के पात्र हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो अजय कुमार भागी ने बताया कि बाबा साहब जैसे महापुरुषों को किसी दायरे में बंधाना अपराध है। अंबेडकर जी राष्ट्रवादी एवं भारत के सच्चे सपूत थे। उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हमें किसी भी महापुरुष की तुलना किसी भी दूसरे महापुरुष से नहीं करनी चाहिए। सभी के कार्यों को अपना- अपना महत्व और योगदान होता है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. पाणि ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से समाज में चेतना और जागृति का संचार होता है । बाबा साहब के मार्ग पर चलकर हमें अच्छे समाज और देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बाबा साहब एक विचार है ‌। उस विचार ने ज्ञान के द्वारा सभी चीजें प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने डॉ.अम्बेडकर को पाठ्यक्रम में शामिल किया है और उनके विषय में छात्रों को जानकारी दी जाती है । उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत समाज के सभी वर्गों के महानायको की जानकारी दे रहे हैं ।

इस वर्ष का प्रथम डॉ.अम्बेडकर नेशनल अवार्ड डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बाला राम पाणि को दिया गया । सम्मान स्वरूप उन्हें 11 हजार रुपये , शॉल , स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र , पटका आदि दिया गया । इसके अलावा पूर्व डूटा अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी,वरिष्ठ पत्रकार संसद टीवी डॉ. मनोज वर्मा,हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.रमा,अदिति कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीलम राठी,महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.संजीव तिवारी , पीजीडीएवी कॉलेज में हिंदी विभाग के प्रो. मनोज कुमार कैन, आत्माराम कॉलेज के प्रो.संदीप,डीटीयू के प्रो.जयगोपाल शर्मा ,महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रो. हरिओम दहिया, डॉ. के. योगेश, डॉ. बलवान सिंह बबियाण ( संपादक स्टार सवेरा ) डॉ.ऋषि पाल रंगा , श्री देवानन्द राय , श्री धर्मेंद्र डागर ( दैनिक भास्कर ) सुश्री रश्मि शर्मा ( अमर उजाला ) श्री लोकेश शर्मा ( दैनिक जागरण ) श्री मृत्युंजय राय ( पंजाब केसरी ) श्री कुमार मंगलम तिवारी ( नवोदय टाइम्स ) श्री दया राम ( हरिभूमि )श्री मदन लाल ( लोकसत्य ),श्री कृष्ण देव पाठक ( वीर अर्जुन ) , डॉ . राम कुमार पालीवाल , डॉ अमर सिंह पातलान , प्रो.प्रमोद कुमार ( देशबंधु कॉलेज ) प्रो.मंजू शर्मा ( कालिंदी कॉलेज ) श्री राजबीर सिंह व श्री सतपाल सिंह आदि को डॉ.अम्बेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो. हंसराज सुमन के अनुसार सम्मान स्वरूप सभी को शॉल , स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र , अंग वस्त्र आदि भेंट किये गए ।

प्रो.के पी सिंह , सुश्री पल्लवी प्रियदर्शिनी , डॉ. सौरभ , श्री राजबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रचार सचिव शिक्षाविद् डॉ. के. योगेश ने किया।धन्यवाद संस्था के चैयरमेन प्रो.हंसराज सुमन ने किया । प्रो.हंसराज सुमन ने बताया कि यह सम्मान हर साल ऐसे साहित्यकार , बुद्धिजीवियों , समाजसेवियों व पत्रकारों को दिया जाता है जो समाज को किसी न किसी रूप में लोगों को जागरूक कर रहे है और समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि उनका ट्रस्ट समाज के उपेक्षित वर्गों के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ऊपर उठाने का प्रयास कर रहा है । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

प्रो. हंसराज सुमन

E-Paper 2025