पहले गुरुग्राम में मिलेगी टेस्ला कार की डिलीवरी:भारत में Y मॉडल लॉन्च कर चुके; इलॉन मस्क की कंपनी ने 4 शहरों को प्रायोरिटी पर रखा

इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की डिलीवरी हरियाणा के गुरुग्राम में भी की जाएगी। कार की चार्जिंग के लिए यहां डेडिकेटेड स्टेशन भी खोला जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है।

टेस्ला इंडिया ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि गाड़ी की डिलीवरी के लिए मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम को प्रायोरिटी पर रखा गया है। बाकी सभी राज्यों के लोग भी वेबसाइट पर जाकर कार ऑर्डर कर सकते हैं।

टेस्ला ने 15 जुलाई, 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपने पहले भारतीय शोरूम का उद्घाटन किया था। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक कार को भारत में दो वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव में पेश किया गया है। इसके RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है, वहीं लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है। जबकि, ग्लोबल मार्केट में ये कार ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है।

कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 22 हजार रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। ईवी की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या…

टेस्ला मॉडल Y के एक्सटीरियर में अपडेटेड व्हील्स, टायर्स और ब्रेक्स दिए गए हैं, साथ ही स्मूथ राइड के लिए सस्पेंशन को भी रिट्यून किया गया है। इसमें सिंगल, क्रॉस-कार लैंप के साथ दुनिया की पहली इनडायरेक्ट रिफ्लेक्टिव टेललाइट भी है।

इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, रिफाइंड मटेरियल्स और वेंटिलेटेड फर्स्ट-रो सीट्स हैं। पीछे की सीटों को पावर फोल्डिंग का फीचर मिलता है। पीछे के यात्रियों के लिए 8 इंच की ब्लूटूथ-कंपैटिबल टचस्क्रीन भी दी गई है। चारों तरफ एकॉस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिससे केबिन शांत रहता है। मिनिमलिस्ट लुक को बरकरार रखते हुए मैक्सिमम ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इनविजिबल स्पीकर्स दिए गए हैं।

E-Paper 2025