पाकिस्तान के युवा बैटर हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला 3 अगस्त का है, जानकारी अब सामने आई है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल के बल्लेबाज हैदर पाकिस्तान ए टीम (पाकिस्तान शाहीन) का हिस्सा हैं।
3 अगस्त को वह कैंटरबरी मैदान में MCSAC (मेलबर्न क्रिकेट क्लब की टीम) के खिलाफ मैच खेल रहे थे। तभी ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस उन्हें मैदान से ही गिरफ्तार करके ले गई। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है ताकि वे देश से बाहर न जा सकें।
इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हैदर पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पाकिस्तानी मूल की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हैदर को कानूनी मदद देगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है, और हम UK में अपनी जांच करेंगे। बोर्ड इस मुश्किल समय में हैदर की कानूनी मदद करेगा।’
पाकिस्तान ए टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक UK दौरे पर थी
पाकिस्तान ए टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक UK के दौरे पर थे और उन्होंने दो तीन-दिवसीय मैच खेले, दोनों ड्रॉ रहे। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीती। कप्तान सऊद शकील और हैदर को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी बुधवार को UK से लौट आए। सऊद शकील निजी कारणों से दुबई में रुके हुए हैं।
पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी-20 खेले हैं
हैदर अली को एक समय पाकिस्तान क्रिकेट का उभरता सितारा माना जाता था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हैदर ने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था, जहां भारत के यशस्वी जायसवाल के साथ उन्हें पाकिस्तान के सबसे होनहार खिलाड़ियों में गिना गया था।
हैदर की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी मुश्किल
इस घटना से हैदर अली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल हो सकती है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 साल 2023 में खेला था। पाकिस्तान टीम के टी-20 और वनडे टीम के कोच माइक हेसन इस महीने शारजाह में होने वाली टी-20 ट्रई सीरीज के लिए हैदर को वापस लाने की योजना बना रहे थे। हेसन UK दौरे के दौरान हैदर की फॉर्म और रवैये से प्रभावित थे। इस घटना ने अब उनके करियर को गंभीर खतरे में डाल दिया
हैदर अली पहले भी विवाद में रहे हैं
हैदर का करियर पहले भी विवादों में रहा है। 2021 में अबू धाबी में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़े, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे से बाहर कर दिया गया था।