पाकिस्तान में छिपे आतंकी के साथी को लुधियाना लाई पुलिस:पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, बिजनेसमैन से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी

पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकवादी हरिंदर सिंह रिंदा के सहयोगी और रिंकल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर सन्नी नाई को लुधियाना पुलिस बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। इससे पहले पुलिस गैंगस्टर अमरीक सिंह उर्फ विक्की मराडो को भी होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।

दोनों गैंगस्टरों से पुलिस राजगुरु नगर निवासी टूर एंड ट्रैवल फर्म के मालिक मंजीत सिंह को 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले पूछताछ कर रही है। दोनों के बयान क्रॉस चैक किए जा रहे है। माना जा रहा है कि सनी ने ही मंजीत को रंगदारी के लिए कॉल किया था।

16 जुलाई 2025 को थाना सदर ने किया था मामला दर्ज

इससे पहले, रंगदारी मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 16 जुलाई, 2025 को सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 31 मई से 8 जून के बीच, उसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कई धमकी भरे कॉल आए और खुद को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया बताने वाले कॉलर ने शुरुआत में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और जब शिकायतकर्ता ने राशि नहीं दी, तो बाद में मांग घटाकर 10 लाख रुपए कर दी।

कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। चूंकि गैंगस्टर विक्की मराडो पर भी इसी रंगदारी मामले में मामला दर्ज था, इसलिए अब सनी नाई को भी इसी मामले में नामजद किया गया है।

आगे की जांच में, पुलिस यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या सनी और मराडो अलग-अलग जेलों में बंद होने के बावजूद रंगदारी या अन्य अपराधों को अंजाम देने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में थे। सनी को बठिंडा जेल से लाया गया था क्योंकि राजगुरु निवासी को 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के कॉल में उसकी भूमिका संदिग्ध थी।

पुलिस अब यह भी पता लगाएगी कि क्या उसने कारोबारी को 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए कॉल किया था। पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या सनी और विक्की मराडो अलग-अलग जेलों से एक-दूसरे के संपर्क में कैसे हैं।

सनी पर 10 से अधिक मामले हैं दर्ज

सनी पर लगभग एक दर्जन अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें 19 जून, 2019 को भाजपा कार्यकर्ता रिंकल खेड़ा की हत्या, हत्या का प्रयास, 5.80 लाख रुपए की लूट आदि शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सनी कथित तौर पर पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरिंदर सिंह रिंदा का सहयोगी बताया जा रहा है और रिंदा के इशारे पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोपड़ पुलिस चौकी को उड़ाने की कोशिश की थी।

अप्रैल 2022 में उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उनके ठिकाने के पास एक खाली पड़े कुएं में उनके द्वारा छिपाया गया एक टिफिन बम भी बरामद किया था। विस्फोट मामले में इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह जानकारी साझा की थी।

E-Paper 2025