पानीपत में कारपेट फैक्ट्री में भीषण आग:फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर; कारणों का अभी खुलासा नहीं

पानीपत शहर की सैनी कॉलोनी में स्थित एक कारपेट फैक्ट्री में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से भारी नुकसान की बात कही गई है।

फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।

भारी नुकसान की आशंका

फैक्ट्री में रखे कारपेट, मशीनें और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं और ठंडा करने का कार्य जारी है।

आग लगने का कारण जांच के अधीन

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

E-Paper 2025