पाली में कार-स्कॉर्पियो में टक्कर, 2 की मौत:घूमने जा रहे थे बीच रास्ते हुआ हादसा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पाली जिले के गाजन गढ़ टोल प्लाजा के पास खारड़ा गांव की सरहद में शुक्रवार देर रात कार को टक्कर मारकर स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। इस हादसे में दूसरी कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जोधपुर की ओर जा रही स्कार्पियो सवार सभी लोग जैसलमेर के मालाना, चादाणा व फतेहगढ़ गांव के हैं, जो जैसलमेर जा रहे थे। कार सवार सभी लोग गुजरात के मेहसाणा व साबरकांठा जिले के निवासी हैं, जो जोधपुर घूमने जा रहे थे। घायलों को रोहट से जोधपुर रेफर कर दिया। रोहट एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क से उतर पलट गई। स्कार्पियो में सवार दानसिंह पुत्र चन्दनसिंह निवासी मालाणा और जेठाराम पुत्र गंगाराम निवासी केलावा, पोकरण (जैसलमेर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसलमेर के चादाणा निवासी मूलाराम पुत्र बाबूलाल निवासी चादाणा, फतेहगढ़ निवासी मोतीराम पुत्र भैराराम चादाणा निवासी श्रवणसिंह पुत्र नखतसिह और केलावा निवासी सवाईराम पुत्र कुम्भाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार गुजरात के मेहसाणा जिले में टीम्बा गांव के धर्मेन्द्रसिंह पुत्र शेरसिंह और कार चालक युवराजसिंह पुत्र मनराजसिंह निवासी साबरकांठा को भी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया। कार में उनके साथ रतनसिंह, किशनसिंह, हरपालसिंह व अमित भी सवार थे, लेकिन चारों बाल-बाल बच गए।

E-Paper 2025