पूनम सिंह स्टेडियम में 46 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान:कलेक्टर प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी

जैसलमेर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह जिलेभर में रविवार को गरिमामय ढंग से समारोहपूर्वक मनाया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी, एसपी सुधीर चौधरी समेत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स ने सामूहिक व्यायाम का किया प्रदर्शन

मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इसमें कैडेट्स ने हाथ से हाथ और कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक परेड की। इसके बाद राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने पढ़ा। इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं शौर्यचक्र विजेताओं का सम्मान किया गया।

46 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाले 46 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम हुए। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

E-Paper 2025