पूर्व एक्ट्रेस अनीता आडवाणी बोलीं:मैं और राजेश खन्ना 12 साल तक साथ रहे, कहा- मैं किसी और आदमी का छूना भी बर्दाश्त नहीं कर पाई

पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका अनीता आडवाणी अक्सर सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर बात करती रही हैं।

हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘रील मीट्स रियल विद पूजा सामंत’ के साथ बातचीत में अनीता ने बताया कि जब वह टीनएजर थीं, तभी उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई थी।

अनीता ने कहा, “मैं टीनएजर थी जब उनसे मिली। हमारे बीच कम उम्र में ही रोमांस शुरू हो गया। उन्होंने मेरे दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि फिर कोई और मुझे अच्छा नहीं लगा।”

अनीता ने कहा कि किस्मत बार-बार उन्हें मिलाती रही। बाद में जब राजेश खन्ना अपने परिवार से दूर हो गए तो दोनों फिर साथ आए। उनका कहना है कि इसके बाद दोनों करीब 12 साल तक साथ रहे।

अनीता ने कहा कि वो सबसे अलग थे। मैं उनसे बेहतर इंसान नहीं मांग सकती थी। मैं एक कंजरवेटिव माहौल में पली थी और मुझे लगता था कि वही मेरे सब कुछ हैं।

अनीता ने यह भी कहा कि बाद में जब दूसरे लोग उन्हें पसंद करने लगे तो भी वह किसी और को स्वीकार नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, “मैं किसी और आदमी को छूने तक को स्वीकार नहीं कर पाई, यह मेरे लिए एक मेंटल ब्लॉक हो गया था।”

वहीं, हाल ही में मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में अनीता ने दावा किया था कि उनकी और राजेश खन्ना की शादी हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “हमने प्राइवेटली शादी की थी। फिल्म इंडस्ट्री में कोई इन चीजों को खुलकर नहीं बताता। लोग कहते हैं कि हम दोस्त हैं या रिलेशनशिप में हैं। मीडिया में पहले से ही यह छपा था कि मैं उनके साथ हूं, तो हमें इसे पब्लिक करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।”

अनीता ने आरोप लगाया कि 2012 में जब राजेश खन्ना का निधन हुआ, तो उन्हें उनके अंतिम संस्कार में जाने नहीं दिया गया। उनका कहना है कि परिवार ने वहां बाउंसर खड़े कर दिए थे, ताकि वह उन्हें आखिरी बार श्रद्धांजलि न दे सकें।

E-Paper 2025