पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की फैक्ट्रियों पर आयकर छापा:छतरपुर में 30 गाड़ियों से पहुंचे इंदौर-ग्वालियर के अफसर; अवैध उत्खनन मामले में दबिश

छतरपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्‌टी फैक्ट्री पर अफसर सुबह करीब 11 बजे पहुंचे और रात करीब 8 बजे बाहर निकले।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इस कार्रवाई से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। गाड़ियों पर शादी के स्टिकर लगे थे। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली।

बीजेपी सांसद के बेटे से हुई है बेटी की शादी

बता दें कि 7 दिसंबर को ही चतुर्वेदी की बेटी नुपूर की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋषिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता और अफसर भी शामिल हुए थे।

पूर्व विधायक और पार्टनर से पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए।

E-Paper 2025