सीवान के आंदर प्रखंड के पतार गांव में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद के भाई सुशील सिंह पर पतार गांव के पुल के पास फायरिंग कर दी। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव के निवासी सुशील सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह(49) को चार गोलियां लगीं।
वह संठी गांव से पतार की ओर जा रहे थे। पुल के पास छिपे अपराधियों ने उन पर गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए।
घायल को पटना किया रेफर
स्थानीय लोगों ने घायल सुशील सिंह को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल भेजा गया। सीने में गोली लगने के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घायल ने अपराधियों की पहचान कर ली है। एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। सर्विलांस और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना साहाब ने सदर अस्पताल पहुंचकर दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की। स्थानीय लोगों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आक्रोश है। वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।