पूर्व राज्यपाल पर विवादित टिप्पणी, 1 आरोपी गिरफ्तार:एसपी बोले- आरोपी ने भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी की थी

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसी टिप्पणी की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- विभिन्न संगठनों व सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी कि मंगलवार 5 अगस्त को पूर्व राज्यपाल सत्पाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजिल के मौके पर तेजसिंह भीयाड़ नाम के अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भावनाएं आहत हुई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी मिलने पर इसे गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई। सोशल मीडिया पर जानकारी जुटाई गई।

सोशल मीडिया अकाउंट तेजमालसिंह पुत्र दीपसिंह निवासी कोटडियों की ढाणी भीयाड़ शिव को होना पाया गया। इस पर आरोपी को तेजमालसिंह को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने सोशल मीडिया अकाउंट खुद का होना बताया गया। साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करना स्वीकार किया गया। आरोपी तेजमालसिंह को गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लोगों से अपील

लोगों से अपील है कि आपसी भाईचारा बनाए रखे किसी भी प्रकार की गलत, भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। ऐसी जानकारी आने पर तुंरत जिला पुलिस को सूचना दें। पुलिस लगातार सोशिल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। कार्रवाई में थाना अधिकारी सत्यप्रकाश, एसआई जालाराम, हेड कॉन्स्टेबल रामनारायण, हरजीराम शामिल रहे।

E-Paper 2025