बालोतरा जिले की हायर सेकेंडरी स्कूल बीटीएम के प्रिंसिपल के ट्रांसफर होने पर आक्रोशित स्टूडेंट्स ने मेगा हाईवे जाम कर दिया। ट्रांसफर रद्द करने की मांग की। जाम होने पर हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीति द्वेष भावना से प्रिसिंपल का ट्रांसफर किया गया। सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा समिति और किसान छात्रावास के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स से वार्ता की और 15 मिनट तक बंद रहे हाईवे जाम को खुलवाया।
दरअसल, सोमवार को शिक्षा विभाग बीकानेर ने हजारों की संख्या मेंं प्रिंसिपल की सूची जारी की थी। जिसमें बालोतरा जिले के सिणधरी ब्लॉक के प्रिंसिपल के तबादले अन्य जगह पर किए गए। मंगलवार को लोहिड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सोलंकी का तबादला जैसलमेर करने पर स्टूडेंट्स ने स्कूल के ताला जड़कर प्रदर्शन किया था।
स्टूडेंट्स ने हाईवे पर बैठकर की नारेबाजी
बुधवार को सिणधरी उपखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल बीटीएम के प्रिंसिपल सतपाल चौधरी का ट्रांसफर झालावाड़ करने पर आक्रोशित स्टूडेंट्स ने स्कूल के आगे से निकल रहे मेगा हाईवे को जाम कर दिया। स्टूडेंट्स प्रिंसिपल का ट्रांसफर रद्द करने की मांग कर रहे है। हाईवे पर बैठकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्कूल के अंदर प्रदर्शन जारी
सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष हरिराम चौधरी मौके पर पहुंचे। बच्चों से बातचीत कर समझाइश की। वहीं हरिराम चौधरी ने बच्चों को प्रिसिंपल का ट्रांसफर रद्द करने का आश्वासन दिया। तब बच्चे हाईवे से हट गए। स्कूल के अंदर बच्चों का प्रदर्शन जारी रहा।
हाईवे जाम के बावजूद नहीं पहुंचे पुलिस व प्रशासन
मेगा हाईवे जाम करीब 15 मिनट तक रहा। लेकिन इस दौरान पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। किसान छात्रावास के अध्यक्ष ने पहुंचकर जाम खुलवाया।