फतेहाबाद में 3 BJP पदाधिकारियों समेत 5 पर हुई FIR:एडवोकेट पर फेसबुक पर किए थे कमेंट, देशद्रोह आरोपी का लिया था केस

फतेहाबाद में CM नायब सैनी के आगमन से पहले तीन BJP पदाधिकारियों व दो समर्थकों पर एफआईआर दर्ज हुई है। सीजेएम सुयशा जावा की कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर हुई है। हालांकि, एफआईआर दर्ज करने में साइबर थाना पुलिस ने एक सप्ताह से भी अधिक समय लगा दिया है। कोर्ट ने यह आदेश जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट विनय शर्मा की शिकायत पर दिए थे। विनय शर्मा ने इन BJP पदाधिकारियों व समर्थकों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी थी।

विनय शर्मा का आरोप था कि देशद्रोह के आरोपी ताज मोहम्मद का केस लेने के बाद इन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। उन्हें सेटिंग बाज कहा गया। इसके अतिरिक्त भी काफी भली-बुरी बातें फेसबुक पर लिखी गई।

इन लोगों पर हुई है एफआईआर

साइबर थाना पुलिस ने बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य धनंजय अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला सचिव लायक राम गढ़वाल, सीए प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख सीए ललित जग्गा और बीजेपी समर्थक सज्जन गोदारा व दीपक सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धनंजय अग्रवाल को इसी महीने कार्यकारिणी के विस्तार के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

यह था पूरा मामला

दरअसल, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद फतेहाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 3 वीडियो डाली थीं, जिसमें पीएम मोदी को बड़ी गलती करने और पाकिस्तान की जीत को दिखाया गया।

इस मामले में फतेहाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने ताज मोहम्मद पर देशद्रोह की धारा में केस दर्ज कर लिया। ताज मोहम्मद का केस एडवोकेट विनय शर्मा लड़ रहे हैं।

जानिए…इन लोगों के खिलाफ क्या दी गई थी शिकायत

1. एसपी को दी शिकायत में एडवोकेट विनय शर्मा ने आरोप लगाया था कि लायक राम गढ़वाल ने 20 मई 2025 को वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट डालकर कहा कि कांग्रेसी वकील देशद्रोही का केस लड़ रहा है। जब एतराज जताया तो भी लायक राम खिलाफ में लिखता रहा।

2. विनय ने कहा कि जब 21 मई को उसने अपनी फेसबुक आईडी देखी तो एक पोस्ट धनंजय अग्रवाल की आईडी पर मिली, जिसमें मुश्ताक अहमद की फोटो के साथ लिखा गया कि इनका वकील कोई कांगी, वामी विचारधारा का व्यक्ति मिलेगा। असल में इन लोगों का नेटवर्क बहुत बड़ा है, वहां से फंडिंग शुरू हो जाती है।

3. फिर धनंजय ने लिखा कि कई लोग देशभक्ति भूलकर फंडिंग की तरफ ध्यान देंगे और इस गद्दार के पक्ष में बड़ी-बड़ी बातें बोलेंगे। ऐसे बहुत से चेहरे आपके सामने बेनकाब होंगे, जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वकील भी ऐसे आदमी को बनाएंगे, जो पूरा सेटिंग बाज होगा।

4. विनय ने बताया कि फिर उसने कमेंट पढ़े तो सज्जन गोदारा नाम की आईडी से लिखा हुआ था कि एक सर्जिकल स्ट्राइक यहां पर भी जरूरी है। इसके स्क्रीन शॉट उन्होंने शिकायत के साथ लगाए हैं।

कोर्ट ने लगाई है फटकार: एडवोकेट

एडवाेकेट विनय शर्मा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर इन पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में एक सप्ताह से अधिक समय लगा दिया। इसको लेकर कोर्ट ने पुलिस को फटकार भी लगाई है।

एफआईआर के बारे में बताने से बच रही पुलिस

इस मामले में एफआईआर के बारे में मीडिया को बताने से पुलिस बचती रही। साइबर थाना प्रभारी राहुल देव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बाहर गए हुए हैं, उन्हें एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं है।

वहीं, पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार से दो बार पूछा गया तो वह हर बार पता करने की बात कहते रहे। मगर तीन घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं दे सके।

E-Paper 2025