फरीदाबाद में पलवल की युवती से रेप:बोली-वीडियो बना 2 साल ब्लैकमेल किया, गर्भवती हुई तो शादी का वादा कर गर्भपात करवाया

फरीदाबाद में पलवल की एक युवती को खाना खिलाने के बहाने होटल में बुलाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने युवती की वीडियो भी बनाई और ब्लैकमेल कर 2 साल तक शोषण किया। गर्भवती होने पर शादी का भरोसा दिलाकर गर्भपात कर दिया।

युवती की शिकायत पर बल्लभगढ़ सिटी थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पलवल की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करती है। साल 2023 में उसकी मुलाकात पलवल के ही रहने वाले युवक प्रवीण से हुई। प्रवीण ने उसको पृथला की एक कंपनी में लगवा दिया। इस दौरान आरोपी ने उसका फोन नंबर भी ले लिया। जिसके बाद वह अपनी नौकरी करने लगी।

खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दी

युवती ने कहा कि प्रवीण ने उसको एक दिन फोन कर बल्लभगढ़ होटल में खाना खिलाने की बात कही। जिसके बाद वह प्रवीण की बात मानकर उसके साथ चली गई। लेकिन प्रवीण ने होटल में ले जाकर मेरे खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर मुझे बेहोश कर दिया और मेरे साथ रेप किया।

2 साल तक ब्लैकमेल किया

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान रेप की वीडियो भी बना ली और पिछले 2 सालों से ब्लैकमेल मेरा शोषण करता आ रहा था। पीड़िता का यह भी कहना है कि इस बीच वह गर्भवती हो गई। लेकिन प्रवीण ने शादी का भरोसा देकर उसका गर्भपात करा दिया और बाद में शादी करने से मना कर दिया।

पलवल से जीरो FIR बल्लभगढ़ सिटी थाना ट्रांसफर

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पलवल पुलिस को दी है। जिसके बाद पलवल पुलिस की तरफ से आई जीरो नंबर FIR पर बल्लभगढ़ सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

E-Paper 2025