फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का छठा संस्करण 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया। इस समारोह में आलिया भट्ट, विक्की कौशल सहित कई बड़े सितारे मौजूद रहे।
पाताल लोक सीजन 2, ब्लैक वारंट और खौफ जैसे शो ने कई अवॉर्ड्स जीते। वहीं वेब ओरिजिनल फिल्मों में गर्ल्स विल बी गर्ल्स, स्टोलन और सेक्टर 36 को भी अवॉर्ड्स मिले।
सीरीज कैटेगरी में पाताल लोक सीजन 2 को क्रिटिक्स की बेस्ट सीरीज चुना गया। ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जयदीप अहलावत को मिला, जबकि फीमेल कैटेगरी में मोनिका पंवार को खौफ के लिए सम्मानित किया गया।
क्रिटिक्स कैटेगरी में जहान कपूर और रसिका दुगल को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला। कॉमेडी सीरीज में रात जवान है को बेस्ट कॉमेडी सीरीज चुना गया।
वहीं, ‘कॉल मी बे’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए अनन्या पांडे को कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।