फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस की बुधवार को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे शामिल हुए। फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान भी अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। स्क्रीनिंग में आमिर का परिवार भी मौजूद रहा।
इसके अलावा इवेंट में राजकुमार हिरानी, कुणाल खेमू, तृप्ति डिमरी, बाबिल खान और नितेश तिवारी जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए।
सुनील ग्रोवर को पैपराजी ने आमिर सर कहा
गौरतलब है कि कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर, आमिर खान की मिमिक्री को लेकर चर्चा में हैं। इवेंट के दौरान जब सुनील ग्रोवर पहुंचे, तो वहां मौजूद पैपराजी उन्हें आमिर सर कहकर पुकार रहे थे। इसी तरह जब आमिर खान कार्यक्रम में पहुंचे, तो पैपराजी उन्हें सुनील सर कह रहे थे। इस पर सुनील और आमिर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए।
दरअसल हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सुनील ग्रोवर का आमिर खान वाला अवतार काफी वायरल हुआ है। इसके बाद फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के लिए सुनील ग्रोवर ने आमिर खान के साथ मिलकर एक मजेदार वीडियो शूट किया। इसमें सुनील, आमिर के गेटअप में, उन्हीं के ऑफिस से असली आमिर को बाहर निकलवा देते हैं।
वीर दास के निर्देशन की पहली फिल्म
फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस वीर दास के निर्देशन की पहली फिल्म है। इसमें वह एक्टिंग भी कर रहे हैं और एक अलग व मजेदार जासूस के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में मोना सिंह, शारिब हाशमी, मिथिला पालकर और सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार हैं।
इसके अलावा इमरान खान लंबे समय बाद फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2015 की फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।