अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए हादसे में एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर की वजह से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को वहां की सरकार ने गंभीरता से लिया और अब दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए ड्राइविंग वर्क परमिट पर रोक लगा दी है।
इस मामले में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ट्रक ड्राइवर हरजिंदर के समर्थन में सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि हरजिंदर ने यह गलती जानबूझकर नहीं की, बल्कि यह एक हादसा था। बलकौर सिंह ने अपील की कि सारे पंजाबी भाईचारे को हरजिंदर की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि मुश्किल समय में उसे कानूनी और आर्थिक सहायता मिल सके।
बलकौर सिंह ने दो प्वाइंटों में अपनी बात रखी
1.बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा है कि इंसान गलतियों का पुतला है, कुछ गलतियां हम जानबूझकर करते हैं, जो किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा से हों। पर जो गलती बेटे हरजिंदर सिंह से हुई है, वह गलती नहीं, वह एक दुर्घटना थी, जो कभी भी किसी के साथ हो सकती है। हम अमेरिका में बैठे सारे पंजाबी व भारतीयों को बिनती करते हैं कि हरजिंदर सिंह की मदद के लिए आगे आएं।
2. बलकौर सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमारी हमदर्दी हादसे में मारे गए इन तीन लोगों के परिवारों से भी है। लेकिन इस बच्चे से भूल हुई है, जिसे गुनाह बनाकर उसकी जिंदगी को बर्बाद न किया जाए। वाहेगुरु मेहर करे।
मर्सी पटीशन पर साइन के लिए पंजाब कांग्रेस आई आगे
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि हरजिंदर ने यह गलती जानबूझकर नहीं की, बल्कि यह एक हादसा था। उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि सारे पंजाबी भाईचारे को हरजिंदर की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि मुश्किल समय में उसे कानूनी और आर्थिक सहायता मिल सके
सिंगर सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस से जुड़े हुए थे। उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए थे। वहीं, इस समय उनकी पार्टी भी हरजिंदर के पक्ष में आई है।
पार्टी की तरफ से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दायर की जा रही मर्सी पिटीशन के लिए जारी याचिका का लिंक शेयर किया गया है। साथ ही लोगों से उस पर साइन करने की अपील की गई है, ताकि उसे बचाया जा सके।
पंजाब कांग्रेस ने लिखा है कि पिछले दिनों अमेरिका में जो सड़क दुर्घटना हुई, वह बेहद दुखद है। ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्माओं की आध्यात्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, दुर्घटना में पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
इस घटना को सिख समुदाय के प्रति घृणा भड़काने की भावना से जोड़ा जा रहा है। आप सभी से निवेदन है कि पंजाबी युवक हरजिंदर सिंह के पक्ष में दायर की जा रही मर्सी याचिका पर हस्ताक्षर करें, ताकि उसे सजा में राहत मिल सके।
मामले में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने को कहा
इस मामले में पंजाब के सारे राजनीतिक दल भी आगे आए हैं। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री श्री जयशंकर से अपील की गई है कि वे इस मामले को तुरंत प्राथमिकता के आधार पर अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाएं और इस पंजाबी सिख युवक को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएं।
कांग्रेस की तरफ से मर्सी पिटीशन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की गई है।
वहीं, मंत्री संजीव अरोड़ा ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार द्वारा पूरे विदेशी ट्रक ड्राइवरों के वीज़ा पर रोक लगाना अनुचित है, क्योंकि यह हजारों मेहनती और ईमानदार प्रवासियों की रोज़ी-रोटी पर गहरा असर डाल सकता है।