बच्ची के साथ टोना-टोटका करने पर हंगामा:फतेहाबाद में पड़ोसन ने गद्दे के नीचे से उठवाई चाबी, मुंह पकड़ा; लोग बोले- बाबा के कहने पर किया

हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार रात को एक बच्ची के साथ टोना-टोटका करने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाली महिला ने बच्ची के साथ असामान्य घटना की।

जिसके बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने टोटका करने वाली महिला पर कई तरह के आरोप लगाए। जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

हालांकि बच्ची ने खुद भी आपबीती बताई। लेकिन परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी। किसी तरह दोनों पक्षों को लोगों ने शांत करवाया।

यहां पढ़िए, क्या है पूरा मामला…

  • बच्ची से गद्दे के नीचे से चाबी उठवाई: मामला शहर के शिव चौक का है। जानकारी के अनुसार, रघुनाथ मंदिर के पीछे गली में रहने वाली एक महिला पड़ोस के परिवार की एक 8 वर्षीय बच्ची को अपने घर ले गई। उस बच्ची से गद्दे के नीचे से चाबी उठवाई गई।
  • ताला खोलने के दौरान पकड़ा बच्ची का मुंह: इसके बाद बच्ची को उस चाबी से ताला खोलने के लिए कहा गया। इस दौरान बच्ची का मुंह भी पकड़ा गया। इससे बच्ची को असहज महसूस हुआ। इसी दौरान बच्ची की मौसी आ गई, वह उसे अपने साथ बच्ची के घर ले गई। बाद में सारी बात बच्ची के परिजनों को बताई। परिजनों ने महिला के घर जाकर इस बात को लेकर रोष जताया।
  • बच्ची की मां बोली- बेटी सहमी हुई: बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटियां गली में खेल रही थी। इसी दौरान महिला उन्हें अपने घर ले गई। घटना के बाद से बच्ची सहमी हुई सी नजर आ रही है। बड़ी बेटी के साथ छोटी बेटी भी थी, दोनों ही डरी-डरी सी लग रही है, इसलिए उन्होंने महिला के घर जाकर रोष जताया।

आरोप- किसी बाबा ने ऐसा करने को कहा

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को ऐसा टोटका करने के लिए किसी बाबा ने कहा था। हालांकि परिजनों व आसपास के लोगों द्वारा रोष जताने पर महिला ने माफी भी मांग ली। महिला ने कहा कि उससे गलती हो गई, भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

बच्ची का चाचा बोला-आरोपी महिला की बेटी मंदबुद्धि

बच्ची के चाचा ने बताया कि महिला की बेटी मंदबुद्धि है। उन्हें पता चला है कि उसी को ठीक करने के चक्कर में किसी बाबा की बातों में आकर उसने ऐसा किया है। बाबा ने महिला से कहा था कि अगर दस साल से छोटी किसी बच्ची से ताला खुलवाएगी तो तेरी बेटी ठीक हो सकती है।

हमारी पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई-एसएचओ

फतेहाबाद के सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि इस मामले में अभी तक हमारे पास परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। लिखित शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper 2025