बदमाशों ने 8 मिनट में लूटा एटीएम:गार्ड के हाथ को रस्सी से बांधा, मुंह पर स्प्रे किया, एक दिन पहले ही नोट डालकर गई थी वैन

अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदात सामने आई है। स्कॉर्पियों में आए बदमाशों ने पहले गार्ड के हाथों को रस्सी से बांधा और 8 मिनट के अंदर एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए।

वारदात से कुछ घंटे पहले ही बैंक की वैन एटीएम में नोट डालकर गई थी। घटना रुपनगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा स्कूल के सामने लगे एसबीआई एटीएम में गुरुवार रात करीब पौने 3 बजे हुई।

घटना की सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।

एसएचओ संजय शर्मा ने बताया-पुलिस ने किशनगढ़ से गुजर रहे सभी हाईवे समेत जिलेभर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश तेज कर दी है।

गार्ड के हाथ बांधकर मुंह पर स्प्रे किया

एसएचओ ने बताया- बदमाशों ने एटीएम पर तैनात गार्ड बालकिशन शर्मा को बंधक बनाया और हाथ बांधकर मुंह पर स्प्रे कर दिया। जिससे वह अपनी सुध-बुध खो बैठा। महज 8 मिनट में बदमाश एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए।

उखाड़े गए एटीएम बूथ में राशि कितनी थी, इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मिल पाएगी। पुलिस ने गार्ड के बयान लिए है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया- एटीएम में गुरुवार शाम को ही बैंक की वैन नोट डालकर गई थी।

E-Paper 2025