बरेली दौरे पर सीएम योगी: 588 परियोजनाओं की देंगे सौगात:सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और धार्मिक विकास की मिलेगी नई रफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी 6 अगस्त को बरेली दौरे पर हैं। बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी 22 अरब 80 करोड़ रुपए की 588 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और धार्मिक पर्यटन से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। बरेली कॉलेज मैदान को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। मैदान में रोजगार मेला, बरेली के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी और धार्मिक पर्यटन की झलकियों से योगी सरकार की योजनाओं को सामने लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के स्वागत को तैयार है बरेली

मुख्यमंत्री योगी के स्वागत के लिए बरेली में पुलिस और प्रशासनिक अफसर दो दिन से लगातार जुटा हुआ है। बरेली कॉलेज मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिससे बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम बाधित न हो। सीएम योगी के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सहकारिता मंत्री व बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

1600 पुलिसकर्मी तैनात, 9 ASP और 22 CO सुरक्षा में लगेंगे

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चारों जिलों से करीब 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चार कंपनियां PAC, एक RAF यूनिट, 9 एएसपी, 22 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा, 1150 सिपाही व दीवान, 150 महिला सिपाही, 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर और 151 ट्रैफिक स्टाफ जनसभा स्थल और शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी और रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है।

शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री बरेली में 588 योजनाओं की सौगात देंगे जिनमें 220 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 386 नई योजनाओं का शिलान्यास होगा। करीब 1000 करोड़ की लागत से 386 कार्यों का शिलान्यास और 1260 करोड़ की लागत से 220 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया स्वरूप

बरेली के सात प्रमुख नाथ मंदिरों को जोड़ने वाला “नाथ कॉरिडोर” मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल है। आज इस कॉरिडोर को गति देने की तैयारी है। धार्मिक स्थलों के विकास में शामिल हैं:

  • अलखनाथ मंदिर का विकास (3.33 करोड़)
  • तुलसी मठ सौंदर्यीकरण (1.51 करोड़)
  • तपेश्वरनाथ, वनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ मंदिरों का कायाकल्प
  • ज्वालापुर और भगवतीपुर गांव के प्राचीन मंदिरों का विकास
  • कांवड़ यात्रा मार्गों का सुधार और सुविधाओं का विस्तार (4.02 करोड़)

रोजगार मेले में 7000 से ज्यादा नौकरियां, 11 को देंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। बरेली कॉलेज में लगे इस मेले में 72 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी और 7000 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी। रिलायंस, पेटीएम, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, रेडिसन होटल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय औद्योगिक इकाइयां भी हिस्सा लेंगी।

इस मेले में चयनित 11 अभ्यर्थियों को सीएम मंच से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए जिले के सभी कॉलेजों, ITI और स्किल डवलपमेंट से जुड़े युवाओं को सूचना दी गई है।

विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट

मुख्यमंत्री 292 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करेंगे। इनमें MA, M.Com, MSc, M.Ed और PhD के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। बरेली कॉलेज के 94 विद्यार्थियों की ई-केवाईसी हो चुकी है। इसके लिए नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह की देखरेख में प्रक्रिया चलाई जा रही है।

ODOP प्रदर्शनी में दिखेगा बरेली का हुनर

मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के दौरान बरेली के ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें बरेली की मशहूर बांस-बेलन, जरी-जरदोजी और लकड़ी के हस्तशिल्प की झलक दिखेगी। साथ ही, स्वरोजगार और स्टार्टअप से जुड़े लाभार्थियों की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई

जनसभा स्थल की जिम्मेदारी- सीडीओ देवयानी स्वच्छता, पानी, शौचालय की व्यवस्था- अपर आयुक्त शशि भूषण राय यातायात और बस प्रबंधन- डीटीओ और एआरटीओ ग्रामीणों की भागीदारी- डीपीआरओ कमल किशोर और डीडीओ दिनेश यादव रोजगार मेला- उप निदेशक सेवा योजन त्रिभुवन सिंह

ट्रैफिक डायवर्जन और विशेष एडवाइजरी जारी

जनसभा और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। भारी वाहन, रोडवेज बसें और छोटे वाहन के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। यातायात पुलिस ने इसके लिए दस बिंदु तय किए हैं ताकि शहर में जाम और अव्यवस्था की स्थिति न बने। 100 फुटा, चौपला पुल, श्यामतगंज चौराहा जैसे पॉइंट्स पर विशेष फोर्स तैनात की गई है।

जनता को मिलेगा सीधा लाभ

सीएम योगी की इस यात्रा से बरेली को न सिर्फ करोड़ों की योजनाओं की सौगात मिल रही है, बल्कि धार्मिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में नया अध्याय भी जुड़ने जा रहा है। युवाओं को रोजगार, छात्रों को टैबलेट, श्रद्धालुओं को सुविधाएं और आमजन को बेहतर सड़क व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं आज मुख्यमंत्री अपने हाथों से सौंपेंगे।

E-Paper 2025