बरेली में हाईवे पर लुटेरों ने नहीं, बल्कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी। वजह यह थी कि आरोपी पति का एक ब्यूटीशियन से अफेयर चल रहा था। प्लान के तहत वह पत्नी को पूर्णागिरी लेकर गया। लौटते वक्त देर रात ससुराल पहुंचा।
साले ने रात में उसे रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं रुका। साले से बाइक और बांका मांगा। कहा- रास्ता सुनसान है, इसलिए सुरक्षा के लिए बांका लेकर जा रहा हूं। इसके बाद बीच रास्ते में पत्नी की हत्या कर दी। फिर पुलिस को फोन कर कहा-बदमाशों ने पत्नी की हत्या कर दी और गहने लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर मुझे गन पॉइंट पर ले लिया और पीटा भी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देखा तो पति के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। बाइक और जेवर भी नहीं लूटे गए थे। सब कुछ घटनास्थल पर ही मिल गया। यहीं से आरोपी पर शक गहरा गया। उससे पूछताछ की गई, तो उसने सच कबूल कर लिया।
आरोपी ओम सरन ने बताया- मैं मन्नत से प्यार करता हूं। वह बहुत खूबसूरत है। दो महीने पहले मैंने उससे शादी कर ली थी, मगर मैं उसके साथ नहीं रह पा रहा था। मन्नत ने कहा था कि अगर साथ रहना है तो तुम्हें अपनी पत्नी अमरवती को रास्ते से हटाना होगा। मैंने योजना बनाकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर लूट का नाटक रच दिया।
जानिए पूरा मामला
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने गुरुवार रात पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया- जिला बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव ब्यौली निवासी ओम सरन पिछले तीन-चार महीने से अपनी पत्नी अमरवती को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहा था।
प्लान के तहत, वह पत्नी को बुधवार सुबह ट्रेन से पूर्णागिरी के दर्शन करने गया। बुधवार रात वो ट्रेन से ही दर्शन करके वापस आया। बरेली जंक्शन पर रात में ट्रेन से उतरा। उसके बाद ऑटो से वह रात करीब 11.50 बजे आंवला थाना क्षेत्र के मोतीपुरा में अपनी ससुराल पहुंचा। यहां गांव के बाहर से ही उसने अपने साले भगवानदास को फोन किया। उससे उसकी बाइक मांगी।
बहन की हत्या के लिए भाई से ही मांगा बांका
एसपी अंशिका वर्मा ने बताया- साले ने ओम सरन को रोकने की कोशिश की। मगर उसने कहा- तीर्थ स्थल से दर्शन करके सीधे अपने घर जाते हैं। उसने कहा- रात भी बहुत हो गई है। रास्ता काफी सुनसान है, इसलिए सुरक्षा के लिए कोई धारदार हथियार ले आना।
इसके बाद साला भगवानदास ने बाइक और बांका उसे दे दिया और घर वापस चला गया। इसके बाद ओम सरन अपनी पत्नी अमरवती को लेकर चल दिया। आंवला-वजीरगंज रोड पर ग्राम कंथरी के पास आरोपी ओम सरन ने बाइक रोक दी।
पत्नी को बाइक से उतारा और उस पर बांके से हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक कई वार किए। इससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय ओम सरन ने अपनी पत्नी अमरवती की हत्या की, उस वक्त रात के करीब सवा बारह बजे थे।
आरोपी ओम सरन ने एक सुनियोजित साजिश के तहत लूट दिखाने के लिए अपनी पत्नी के कानों के झुमके, गले के लॉकेट और जेब में रखे 10,100 रुपए घटनास्थल से कुछ दूरी पर डाल दिए।
आरोपी ने सबसे पहले अपने दोस्त को फोन किया
एसपी अंशिका वर्मा ने बताया- आरोपी ने वहीं पर खून से सना हुआ बांका फेंक दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने दोस्त अनिल यादव को फोन कर लूट की सूचना दी। उसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर एसएसपी, एसपी साउथ, एसपी क्राइम, SOG, सर्विलांस टीम, फोरेंसिक यूनिट पहुंची। रात भर अधिकारी जांच पड़ताल में लगे रहे। फारेंसिक टीम को मौके पर कई साक्ष्य मिले। घटना संदिग्ध लगी।
ओम सरन पर शक की पहली वजह थी, उसके शरीर पर चोट न होना। अगर लूट हुई तो बदमाशों ने उसकी पत्नी को मार डाला, ओम सरन के कहीं कोई चोट नहीं थी। बदमाशों ने बाइक और जेवर भी नहीं लूटे। सब वहीं घटना स्थल पर मिल गए।
यहीं से ओम सरन पर शक गहरा गया। उससे पूछताछ की गई। उसने सच कबूल दिया। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
मन्नत भी हत्याकांड में शामिल, पुलिस कर रही जांच
आरोपी ओम सरन ने बताया- मैं शादी पार्टी में डेकोरेशन टेंट लगाने का काम करता हूं। 6 माह पहले एक शादी में मेरी मन्नत से मुलाकात हुई थी। मन्नत ब्यूटी पार्लर का काम करती है। उसका पति से तलाक हो चुका है। हम दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। फिर बात होने लगी थी। फिर हम दोनों में प्यार हो गया।
मन्नत शादी के बाद उसके साथ रहने का दबाव बनी रही थी। दो महीने पहले मैंने उससे शादी कर ली थी, मगर मैं उसके साथ नहीं रह पा रहा था। मन्नत ने मुझसे कहा- मुझे अगर साथ रखना है तो पत्नी को रास्ते से हटा दो। बस यहीं से मैंने साजिश रचनी शुरू कर दी।
एसपी साउथ बताया- इस हत्याकांड में मन्नत भी शामिल है। पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। कॉल डिटेल में घटना से पहले और उसके बाद भी दोनों की बातचीत सामने आई है।