बाजार दिन के निचले स्तर से 250 अंक चढ़ा:सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 81,700 पर कारोबार कर रहा; NSE के IT-रियल्टी इंडेक्स में तेजी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 20 अगस्त को सेंसेक्स करीब 100 चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिन के निचले स्तर से इसमें 250 अंक की रिकवरी हुई है। निफ्टी में 20 अंक की तेजी है, ये 25,000 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट है, 7 में तेजी है। एयरटेल, NTPC और जोमैटो के शेयरों में 1% की तेजी है। बजाज फाइनेंस, HCL टेक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.5% तक गिरे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट और 24 में तेजी है। NSE के मीडिया, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडाइसेज में 1% तक गिरावट है। FMCG, IT और रियल्टी इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट

कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस के शेयर की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है। ये अपने इश्यू प्राइस से 38% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹96 – ₹102 था। इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,456.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

रिगल रिसोर्सेस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इश्यू से 38.24% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ये 39% ऊपर 141.80 रुपए पर लिस्ट हुआ। अभी (11:00 AM) इसमें थोड़ी गिरावट है, ये , 33% ऊपर 135 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

अभी 5 IPO में निवेश का मौका

शेयर बाजार में अभी 5 IPO में निवेश का मौका है। ये कंपनियां 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। इनमें से 4 IPO कल यानी 19 अगस्त से ओपन हैं। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज (20 अगस्त) से ओपन है, इसमें 22 अगस्त तक निवेश का मौका है। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है।

E-Paper 2025